
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर शिरीष कुंदर ने मांगी माफी
शिरीष कुंदर एक ट्वीट कर यूपी के नए सीएम योगी आदित्य नाथ को बताया था गुंडा
विवाद बढ़ात देख शिरीष ने किया था अपना ही ट्वीट डिलीट
शिरीष कुंदर ने लगातार कई ट्वीट किए थे और उनमें से एक में लिखा था, 'किसी गुंडे को राजकाज सौंपकर यह उम्मीद करना कि वह दंगे करना बंद कर देगा ठीक वैसा ही है जैसे किसी बलात्कारी को बलात्कार की इलाजत दे कर यह उम्मीद करना कि वह बलात्कार नहीं करेगा.' ये ट्वीट अब हटा दिये गये हैं.
शनिवार को कुंदर ने अपने ट्विटर पेज पर माफी मांगते हुए ट्वीट किया, 'मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं. मेरा किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था.'
I unconditionally apologise. I never meant to hurt anyones feelings or sentiment.
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) March 24, 2017
शिरीष कुंदर सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते हैं और कई बार अपने ट्वीट के चलते विवादों में भी घिर चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर शिरीष ने 21 मार्च को ट्वीट किया, 'अगर किसी गुंडे को सीएम बनाया जा सकता है तो फिर दाऊद को सीबीआई का डायरेक्टर और माल्या को आरबीआई का गवर्नर होना चाहिए.' शिरीष कुंदर के इस ट्वीट पर मिले-जुले रिएक्शन आए थे. इस ट्वीट पर विवाद बढ़ता देखकर शिरीष ने दूसरे ही दिन यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं