विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

कानूनी पचड़े में फंसे कपिल शर्मा, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत हुआ मामला दर्ज

कानूनी पचड़े में फंसे कपिल शर्मा, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत हुआ मामला दर्ज
मुंबई: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. मुंबई के वर्सोवा में कपिल शर्मा के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और महाराष्ट्र रिजनल एंड टाउन प्लानिंग ,एमआरटीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ ये कार्रवाई वर्सोवा में ऑफिस निर्माण के दौरान मैनग्रोव कटवाने की वजह से की गई है.

सीनियर एडवोकेट आभा सिंह ने मामले पर जांच के लिए अंधेरी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कोर्ट आर्डर जमा किये , जिसके बाद कपिल के खिलाफ वर्सोवा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कोर्ट ऑर्डर में कपिल शर्मा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गयी थी और कहा गया कि कपिल शर्मा के मामले की सही तरीके से जांच हो.  जिसमे मैंग्रोवस काटने , बीएमसी द्वारा 5 लाख रूपये की घूस मांगना और प्रधानमंत्री को ट्वीट करने के बाद चुप हो जाना जैसे मुद्दे है.

यानी मैंग्रोवस काटने के आरोप के साथ-साथ रिश्वत मामले में भी कपिल बुरी तरह घिरे हैं. कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक घूस मांगना संगीन जुर्म है इसलिए कपिल के साथ उन लोगों पर भी एफआईआर होनी चाहिए जिन्होंने ये रिश्वत मांगी है. वकील आभा सिंह ने कहा कि सिर्फ कपिल ही नहीं इस इलीगल कंस्ट्रक्शन में और भी जो लोग लिप्त हैं उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कुछ दिनों पहले पीएम नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर करप्शन की शिकायत की थी. इस ट्वीट के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने उनके उस शख्स का नाम बताने को कहा था लेकिन इसके बाद न कपिल ने इसका नाम बताया और न ही इस विषय पर किसी का ध्यान गया. लेकिन अब दो महीने बाद ये केस फिर से लाइमलाइट में आ गया है. कपिल ने ट्वीट कर कहा था कि वो करोड़ों रुपए का टैक्स भर रहे हैं, इसके बाद भी मुंबई में ऑफिस बनवाने के लिए उनसे रिश्वत मांगी गयी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com