विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2013

फिल्म रिव्यू : बच्चों को ज़रूर लुभाएगी 'महाभारत'

मुंबई:

महाकाव्य 'महाभारत' और उसकी कहानी को इससे पहले भी कई बार छोटे और बड़े पर्दे पर दिखाया जा चुका है, लेकिन इस बार यह 'महाभारत' खासतौर पर छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई है... यह एक 3-डी (त्रिआयामी या थ्री-डाइमेंशनल) एनिमेशन फिल्म है, जिसे आप 3-डी वाला चश्मा पहने बिना भी देख सकते हैं...

कहानी की शुरुआत भी दो बच्चों के बीच एक सिक्के के लिए हुए झगड़े से होती है, जहां एक दूत आकर इन बच्चों को बताता है कि लालच और ईर्ष्या की वजह से 'महाभारत' का युद्ध हुआ था, और फिर कौरवों की बर्बादी की कहानी चली जाती है फ्लैशबैक में...

इस फिल्म की खासियत यह भी है कि इस 'महाभारत' के सभी प्रमुख किरदारों को बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने न सिर्फ आवाज़ दी है, बल्कि इनकी सूरतें भी इन्हीं बॉलीवुड स्टार्स से मिलती है... महानायक अमिताभ बच्चन दिखते हैं, भीष्म पितामह के रूप में, और अनिल कपूर बने हैं कर्ण...

अजय देवगन नज़र आते हैं अर्जुन के रूप में, और भगवान कृष्ण की आवाज़ शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रदान की है... विद्या बालन इस फिल्म में द्रौपदी के रूप में दिखेंगी, और सनी देओल बने हैं महाबली भीम... दुर्योधन का किरदार निभाया है जैकी श्रॉफ ने, और युधिष्ठिर बने हैं मनोज बाजपेयी, जबकि पाण्डवों की माता कुन्ती की भूमिका में दिखाई देती हैं दीप्ति नवल...

फिल्म का एनिमेशन भी अच्छा है और पर्दा काफी कलरफुल लगता है, लेकिन फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 'महाभारत' की कहानी बहुत सरल शब्दों में बयान की गई है... कुल 125 मिनट, यानि दो घंटे पांच मिनट की फिल्म आपको 'महाभारत' की पूरी कहानी और अंत में इसका मूल संदेश देने में सफल होती है, इसलिए इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है 3.5 स्टार...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाभारत समीक्षा, महाभारत एनिमेटेड, फिल्म समीक्षा, फिल्म रिव्यू, अमिताभ बच्चन, विद्या बालन, Film Review, Mahabharat, Mahabharat Review, Movie Review Of Mahabharat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com