नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
2014 में हुए आम चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी और अरविन्द केजरीवाल के बीच हुई बनारस में चुनावी टक्कर पर निर्देशक कमल स्वरूप की विवादित डाक्यूमेंट्री 'डांस फॉर डेमोक्रेसी - बैटल फॉर बनारस' नाम की फिल्म को फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल (FCAT) ने आम प्रदर्शन की परमिशन देने से मना कर दिया है।
आरोप है कि फिल्म से समाज में तनाव बढ़ सकता है। FCAT के अध्यक्ष जस्टिस महाजन ने 'डांस फॉर डेमोक्रेसी - बैटल फॉर बनारस डाक्यूमेंट्री' को सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट न देने के निर्णय से सहमति जताई है।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर भड़काऊ भाषण और लोगों को उकसाने की कोशिश का आरोप लगाकर फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया था जिसके बाद फिल्मकार FCAT के पास गुहार लगाने गए, लेकिन वहां भी निराशा का सामना करना पड़ा है।
आरोप है कि फिल्म से समाज में तनाव बढ़ सकता है। FCAT के अध्यक्ष जस्टिस महाजन ने 'डांस फॉर डेमोक्रेसी - बैटल फॉर बनारस डाक्यूमेंट्री' को सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट न देने के निर्णय से सहमति जताई है।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर भड़काऊ भाषण और लोगों को उकसाने की कोशिश का आरोप लगाकर फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया था जिसके बाद फिल्मकार FCAT के पास गुहार लगाने गए, लेकिन वहां भी निराशा का सामना करना पड़ा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, बनारस चुनाव, लोकसभा चुनाव 2014, अरविंद केजरीवाल, Narendra Modi, Varanasi Polls, Loksabha Polls 2014, Arvind Kejriwal