शीना बोरा
कोलकाता:
सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड पर बनी एक बंगाली फिल्म आगामी फरवरी में रिलीज होगी। ‘डार्क चॉकलेट’ नामक इस फिल्म में महिमा चौधरी इंद्राणी मुखर्जी की भूमिका में हैं और रिया सेन ने शीना बोरा की भूमिका निभाई है। फिल्म को कोलकाता के अलावा बंगाल के अन्य हिस्सों में भी फिल्माया गया है।
फिल्म के निर्देशक अग्निदेव चटर्जी ने बताया, ‘‘मैं एक डॉक्यूमेंट्री नहीं बनाना चाहता था इसलिए इसमें काल्पनिक चीजें भी डाली गई हैं। लेकिन इस मामले की कहानी को फिल्म के लिए चुना गया है क्योंकि इसमें कई मोड़ और पेंच हैं।’’
अग्निदेव ने कहा, ‘‘शीना बोरा हत्याकांड हमारे समय का सबसे ज्यादा स्तब्ध कर देने वाले और क्रूर अपराधों में से एक है। मैंने रिपोटरें और अन्य स्रोतों को आधार बनाते हुए इस मामले पर बहुत शोध किया है। मैंने अधिकतर घटनाओं को वास्तविक रूप में पेश करने की कोशिश की है लेकिन सिनेमाई कारणों के चलते और मामले की कार्रवाई अब भी जारी होने की वजह से कुछ हिस्सों में कल्पना का इस्तेमाल किया गया है।’’
‘नो वन किल्ड जेसिका’ के अभिनेता राजेश शर्मा इस फिल्म में इंद्राणी के ड्राइवर की भूमिका में हैं जबकि अभिनेता कौशिक सेन पीटर का किरदार निभा रहे हैं। शातफ फिगार संजीव की भूमिका में हैं। अग्निदेव ने कहा कि इंद्राणी की भूमिका के लिए पहले बंगाली फिल्मों की एक शीर्ष अभिनेत्री से संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
अग्निदेव ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि कोलकाता की अभिनेत्रियां नकारात्मक भूमिकाएं निभाना नहीं चाहतीं। मैंने जब महिमा से संपर्क किया तो उन्होंने हामी भर दी।’’ महिमा ने कहा कि बॉलीवुड में कभी उन्हें ऐसी भूमिका का प्रस्ताव नहीं मिला।
उन्होंने कहा, ‘‘इस किरदार में अलग-अलग रंग दिखाना अहम था इसलिए मैंने आंखों से अभिव्यक्ति पर बहुत जोर दिया। किसी की दिमागी स्थिति में बदलाव को दिखाने में भावों की अहम भूमिका है। मैंने यह समझने की कोशिश की कि जिंदगी में रोमांस, धन और सबकुछ होने के बावजूद कोई अपराध क्यों करता है?’’
फिल्म के निर्देशक अग्निदेव चटर्जी ने बताया, ‘‘मैं एक डॉक्यूमेंट्री नहीं बनाना चाहता था इसलिए इसमें काल्पनिक चीजें भी डाली गई हैं। लेकिन इस मामले की कहानी को फिल्म के लिए चुना गया है क्योंकि इसमें कई मोड़ और पेंच हैं।’’
अग्निदेव ने कहा, ‘‘शीना बोरा हत्याकांड हमारे समय का सबसे ज्यादा स्तब्ध कर देने वाले और क्रूर अपराधों में से एक है। मैंने रिपोटरें और अन्य स्रोतों को आधार बनाते हुए इस मामले पर बहुत शोध किया है। मैंने अधिकतर घटनाओं को वास्तविक रूप में पेश करने की कोशिश की है लेकिन सिनेमाई कारणों के चलते और मामले की कार्रवाई अब भी जारी होने की वजह से कुछ हिस्सों में कल्पना का इस्तेमाल किया गया है।’’
‘नो वन किल्ड जेसिका’ के अभिनेता राजेश शर्मा इस फिल्म में इंद्राणी के ड्राइवर की भूमिका में हैं जबकि अभिनेता कौशिक सेन पीटर का किरदार निभा रहे हैं। शातफ फिगार संजीव की भूमिका में हैं। अग्निदेव ने कहा कि इंद्राणी की भूमिका के लिए पहले बंगाली फिल्मों की एक शीर्ष अभिनेत्री से संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
अग्निदेव ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि कोलकाता की अभिनेत्रियां नकारात्मक भूमिकाएं निभाना नहीं चाहतीं। मैंने जब महिमा से संपर्क किया तो उन्होंने हामी भर दी।’’ महिमा ने कहा कि बॉलीवुड में कभी उन्हें ऐसी भूमिका का प्रस्ताव नहीं मिला।
उन्होंने कहा, ‘‘इस किरदार में अलग-अलग रंग दिखाना अहम था इसलिए मैंने आंखों से अभिव्यक्ति पर बहुत जोर दिया। किसी की दिमागी स्थिति में बदलाव को दिखाने में भावों की अहम भूमिका है। मैंने यह समझने की कोशिश की कि जिंदगी में रोमांस, धन और सबकुछ होने के बावजूद कोई अपराध क्यों करता है?’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं