मुंबई:
यह भी एक दुखद इत्तेफाक है कि जब पराग सावंत की जिंदगी पर आधारित फिल्म की कहानी पूरी हुई तब पराग ही दुनिया से रुखसत हो गए। यह फिल्म मराठी भाषा में बनाई जा रही है, जिसका नाम है 'बाबा रिटायर्ड ज़हाले'।
इस फिल्म की कहानी 2006 में हुए 7/11 के सीरियल ट्रेन ब्लास्ट पर आधारित है, जिसमें कहानी पराग सावंत की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। इसमें एक रिटायर्ड बूढ़े पिता को अपने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए सिस्टम से लड़ाई और जद्दोजहद दिखाई जाएगी।
7 जुलाई को पराग सावंत की मुम्बई के एक अस्पताल में मौत हो गई। पराग सावंत भी 7/11 के एक शिकार थे। इस धमाके में उन्हें ऐसी चोट आई कि वह कोमा में चले गए और 9 साल तक बिस्तर पर बेहोश पड़े रहे।
फिल्म 'बाबा रिटायर्ड ज़हाले' को बना रहे हैं, क्राइम जॉर्नलिस्ट निशांत, जिन्होंने करीब 3 साल का समय लगाया है इसकी रिसर्च करने और पटकथा लिखने में।
7/11 के आतंकवादी हमले की रिपोर्टिंग कर चुके और इससे जुड़ी कई खबरों को ढूंढ चुके निशांत ने बताया कि "इस दौरान ऐसी चौंकाने वाली और जज़्बाती कहानियां देखीं, जो कभी लोगों के सामने नहीं आईं। कुछ परिवारों का मुआवज़े के लिए इंतजार, किसी पिता की कभी न खत्म होने वाली सिस्टम से लड़ाई, मौत से पहले एक बेटे की जिंदगी के लिए जंग, इन सबको मैंने एक कड़ी में पिरोकर काल्पनिक किरदार बनाए हैं।
यह फिल्म इस साल अगस्त के महीने में फ्लोर पर आएगी। फिल्म को बनाने के बाद 2016 में इसे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भेजने की योजना है और 2016 में ही भारत में भी इसे रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म की कहानी 2006 में हुए 7/11 के सीरियल ट्रेन ब्लास्ट पर आधारित है, जिसमें कहानी पराग सावंत की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। इसमें एक रिटायर्ड बूढ़े पिता को अपने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए सिस्टम से लड़ाई और जद्दोजहद दिखाई जाएगी।
7 जुलाई को पराग सावंत की मुम्बई के एक अस्पताल में मौत हो गई। पराग सावंत भी 7/11 के एक शिकार थे। इस धमाके में उन्हें ऐसी चोट आई कि वह कोमा में चले गए और 9 साल तक बिस्तर पर बेहोश पड़े रहे।
फिल्म 'बाबा रिटायर्ड ज़हाले' को बना रहे हैं, क्राइम जॉर्नलिस्ट निशांत, जिन्होंने करीब 3 साल का समय लगाया है इसकी रिसर्च करने और पटकथा लिखने में।
7/11 के आतंकवादी हमले की रिपोर्टिंग कर चुके और इससे जुड़ी कई खबरों को ढूंढ चुके निशांत ने बताया कि "इस दौरान ऐसी चौंकाने वाली और जज़्बाती कहानियां देखीं, जो कभी लोगों के सामने नहीं आईं। कुछ परिवारों का मुआवज़े के लिए इंतजार, किसी पिता की कभी न खत्म होने वाली सिस्टम से लड़ाई, मौत से पहले एक बेटे की जिंदगी के लिए जंग, इन सबको मैंने एक कड़ी में पिरोकर काल्पनिक किरदार बनाए हैं।
यह फिल्म इस साल अगस्त के महीने में फ्लोर पर आएगी। फिल्म को बनाने के बाद 2016 में इसे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भेजने की योजना है और 2016 में ही भारत में भी इसे रिलीज किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पराग सावंत, 7/11 धमाका, मुंबई धमाका, बाबा रिटायर्ड ज़हाले, 7/11 Blast, Parag Sawant, Film On Parag Sawant, Mumbai Blast