विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2012

फरहान के नए अंदाज की खूब हो रही प्रशंसा

नई दिल्ली: अभिनेता फरहान अख्तर को आने वाली फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में अपने नए अंदाज के लिए खासी वाहवाही मिल रही है। फिल्म में फरहान का शरीर एक एथलीट जैसा दिखाई देगा।

38 वर्षीय फरहान को एक खिलाड़ी जैसा शरीर बनाने के लिए कठोर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा है। फिल्म तेज धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है।

फरहान के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "फिल्म का टीजर प्रदर्शित होने के बाद उन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। वह खुद को इस तरह का बनाने के लिए लम्बे समय से मेहनत कर रहे थे। अभी और बहुत कुछ करना है।"

राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित इस फिल्म का टीजर एक दिसम्बर को प्रदर्शित हुआ था।

फरहान को अपने नए अंदाज के लिए लारा दत्ता से भी प्रशंसा मिली। लारा ने फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद इंटरनेट पर लिखा, "तुम बहुत आकर्षक लग रहे हो।"

'भाग मिल्खा भाग' में सोनम कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म अगले वर्ष 12 जुलाई को प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bhaag Milkha Bhaag, Farhaan Akhtar, भाग मिल्का भाग, फरहान अख्तर