
बॉलीवुड में बायोपिक एक लंबे अरसे से जनता की पसंदीदा रही हैं. फिर ये बायोपिक अगर किसी खिलाड़ी की जिंदगी की हो तो फिर सोने पर सुहागा है. वैसे तो बॉलीवुड में एक्टर्स से लेकर उद्योगपति और सैनिकों से लेकर खिलाडियों तक सभी की बायोपिक को जनता ने खूब सराहा है. इन बायोपिक के बनने के बाद इन सभी को जनता का बेशुमार प्यार तो मिला ही पर साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाबी का स्वाद चखा. लेकिन आप जानते हैं जिन खिलाड़ियों पर ये फिल्में बनीं, उनकी फीस बहुत ही मजेदार रही है. हम आपको ऐसी ही दो बायोपिक के बारे में बता रहे हैं जिसके लिए एक खिलाड़ी ने एक रुपया और दूसरे ने 45 करोड़ रुपये चार्ज किए.
हम बात कर रहे हैं 2013 में आई भाग मिल्खा भाग की. जिसको 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के साथ बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. गौरतलब यह है कि इस बायोपिक के लिए फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह ने फिल्म के राइट्स के लिए सिर्फ 1 रुपया चार्ज किया था. भाग मिल्खा भाग का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था जबकि फिल्म में फरहान खान और सोनम कपूर नजर आए थे. 41 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
दूसरी ओर 2016 में आई एमएस धोनी की जीवन पर बनी फिल्म 'एम.एस. धोन: द अनटोल्ड स्टोरी' है. जिसके लिए महेंद्र सिंह धोनी ने कथित तौर पर 45 करोड़ रुपये लिए थे. बताया जाता है कि यह अभी तक किसी भी बायोपिक के लिए सबसे ज्यादा फीस है. इस बायोपिक का निर्देशन नीरज पांडेय ने किया था. फिल्म में धोनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया. इनके अलावा दिशा पाटनी, कियारा आडवाणी और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिकाओं में थे. 104 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 216 करोड़ का कलेक्शन किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं