विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

जब फरदीन खान को कैमरे में कैद होना नहीं आया पसंद, तो उन्होंने यह किया...

जब फरदीन खान को कैमरे में कैद होना नहीं आया पसंद, तो उन्होंने यह किया...
नई दिल्ली: फरदीन खान सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दिए, लेकिन जब फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें लेने लगे तो उन्हें गुस्सा आ गया.उनका गुस्सा कैमरे में कैद हो गया है.दरअसल, 42 साल के फरदीन खान काफी समय से अपने बेडौल शरीर को लेकर चर्चा में हैं.

सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर सिर्फ फरदीन खान की तस्वीर ही नहीं ले रहे थे और भी बहुत से अभिनेता और अभिनेत्रियां एयरपोर्ट पर नजर आए.नीचे दी गई तस्वीर से यह बात साफ है।
 

दरअसल, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर फरदीन खान की यह तस्वीर काफी चर्चा में आ गई थी, जिसमें वह मोटे दिखाई दे रहे थे.जबकि स्क्रीन पर वह अपने चॉकलेटी लुक के कारण जाने जाते थे।
 

 

A photo posted by Anu Dewan (@anudewan5) on

फरदीन खान मशहूर अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं.उन्होंने 1998 में बॉलीवुड फिल्म 'प्रेम अगन' से शुरुआत की, लेकिन उन्हें पहचान रामगोपाल वर्मा की 'जंगल' से मिली.इसके बाद उन्होंने 'प्यार तूने क्या किया', 'ओम जय जगदीश', 'खुशी', 'फिदा' और 'दूल्हा मिल गया' में भी काम किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फरदीन खान, मुंबई एयरपोर्ट, Fardeen Khan, Mumbai Airport
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com