विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2016

युवराज सिंह की शादी का संगीत कोरियोग्राफ करना चाहती हैं फराह खान

युवराज सिंह की शादी का संगीत कोरियोग्राफ करना चाहती हैं फराह खान
इस महीने के अंत में हेजल कीच से शादी करने जा रहे हैं युवराज सिंह. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: नृत्य निर्देशक और फिल्मकार फराह खान क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी के संगीत समारोह का नृत्य निर्देशन करना चाहती हैं. युवराज ने डांस रियलिटी टीवी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 9 में डांस परफॉर्म किया था जिसमें उन्होंने अपने नृत्य कौशल से सभी का दिल जीत लिया था.

शो में उन्होंने फिल्म 'कल हो न हो' के गीत 'माही वे' पर डांस किया था. एक सूत्र के मुताबिक, फराह ने गीत पर युवराज का डांस देखकर शो के सेट पर कहा था, "मैं कसम खाती हूं कि युवराज का संगीत मैं कोरियोग्राफ करूंगी."

खबरों के मुताबिक, युवराज अपनी मंगेतर हजेल कीच के साथ 30 नवंबर को विवाह करेंगे. युवराज के डांस वाला एपिसोड कलर्स चैनल पर शनिवार को प्रसारित होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फराह खान, हेजल कीच, युवराज सिंह, झलक दिखला जा, Farah Khan, Hazel Keech, Yuvraj Singh, Jhalak Dikhla Ja
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com