विज्ञापन
This Article is From May 14, 2012

'मेरा बस चले तो किसी और को तीनों खानों के साथ काम नहीं करने दूं!'

मुंबई: बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने कहा है कि अगर उनका बस चले तो वह तीनों खानों (सलमान, आमिर और शाहरुख) के साथ किसी और को काम नहीं करने दें और खुद ही उनके साथ काम करें।

कैटरीना ने कहा, ‘यदि मेरे पास विकल्प होता तो मैं किसी को भी उनके साथ काम नहीं करने देती। लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि आप किसी को उनके साथ काम करने से रोक नहीं सकते हैं।’

उल्लेखनीय है कि कैटरीना सलमान के साथ ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘युवराज’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और सलमान के साथ उनकी तीसरी फिल्म ‘एक था टाइगर’ जल्द ही प्रदर्शित होने जा रही है।

कैटरीना कैफ बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान के साथ भी यश चोपड़ा की एक अनाम फिल्म में अभिनय कर रही हैं जबकि आमिर खान के साथ वह ‘धूम 3’ फिल्म में नजर आएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Katreena Kaif, Salman Khan, Shahrukh Khan, Amir Khan, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, कैटरीना कैफ