विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2016

'कैसा झगड़ा? मेरे और सलमान खान के बीच कोई मतभेद नहीं'- संजय दत्त

'कैसा झगड़ा? मेरे और सलमान खान के बीच कोई मतभेद नहीं'- संजय दत्त
संजय दत्त ने सलमान खान के साथ मतभेद की खबरों को खारिज किया.
साल 1991 की सुपरहिट फिल्म 'साजन' के 25 साल पूरे होने के एक दिन बाद संजय दत्त ने फिल्म के अपने सहअभिनेता और दोस्त सलमान खान के साथ मतभेद की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. संजय और सलमान पिछले कई सालों से अच्छे दोस्त हैं, चर्चा है कि अब दोनों के  बीच पहले जैसे संबंध नहीं रहे. हाल ही में 5 साल की सजा पूरी कर जेल से लौटे संजय दत्त ने बताया कि दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है.

संजय दत्त ने कहा, "कैसा झगड़ा? जब मैं पैरोल पर रिहा हुआ था तब उनके घर गणपति सेलिब्रेशन में गया था तब किसी ने इस बारे में नहीं लिखा. लेकिन मेरे जेल से छूटने के बाद वह मुझसे मिलने नहीं आए तो खबर बन गई. वह एक व्यस्त अभिनेता हैं और शूटिंग के लिए बाहर गए हुए थे. वह 24 घंटे तो मेरे घर में नहीं बैठ सकते, लेकिन वह अब भी मेरे छोटे भाई हैं."

संजय को 'कांटे' और 'मुसाफिर' जैसी फिल्मों में निर्देशित करने वाले और पूर्व खास दोस्त संजय गुप्ता से भी संबंध ठीक होने की बात उन्होंने कही. वह बोले, 'भाइयों में झगड़ा होता है और दुनिया इसका फायदा उठाती है. पर जब भाई मिल जाते हैं तो इस बारे में कोई बात नहीं करता.'

वर्ष 1993 के मुंबई विस्फोटों के दौरान अवैध हथियार रखने के दोष उन्हें पांच साल कैद की सजा दी गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय दत्त, सलमान खान, Sanjay Dutt, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com