विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2013

मोदी के लिए कुछ भी करूंगी : मल्लिका

मोदी के लिए कुछ भी करूंगी : मल्लिका
फाइल फोटो।
मुंबई: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सबसे योग्य कुंवारा करार देने वाली अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने कहा है कि यदि वह उनके शो 'मेरे ख्यालों की मल्लिका' में आएंगे तो वह उनके लिए कुछ भी करेंगी।

यह कार्यक्रम सात अक्टूबर से लाइफ ओके पर आएगा और इसकी मेजबानी अभिनेता रोहित रॉय करेंगे। इस शो के माध्यम से अभिनेत्री अपने जीवनसाथी की खोज करेंगी। इसमें 30 युवक उनको लुभाने का प्रयास करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि यदि मोदी इस कार्यक्रम में आते हैं तो वह उनके लिए क्या करेंगी, तो मल्लिका ने कहा, "जो भी वह कहेंगे मैं करूंगी।"

अपने शो की लांचिंग पर मल्लिका ने कहा, "मेरे लिए देश के सबसे योग्य कुंवारे नरेंद्र मोदीजी हैं।"

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में आपका क्या सोचना है तो मल्लिका ने कहा, "मुझे उनमें कोई रुचि नहीं है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मल्लिका शेरावत, नरेंद्र मोदी, जन्मदिन की बधाई, Mallika Sherawat, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com