
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म करना पसंद करेंगे, लेकिन उनका कहना है कि फिल्म की पटकथा दमदार होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इमरान सप्ताहांत में सलमान की फिल्म 'किक' के फर्जी टिकट बेचते देखे गए थे।
इमरान ने यहां कहा, अगर मौका मिला, तो मैं ऐसा करना पसंद करूंगा। लेकिन अब तक मुझे ऐसी कोई पटकथा नहीं मिली, जिसमें मैं उनके साथ काम कर सकूं। उन्होंने कहा, लेकिन अगर मौका मिला तो यकीनन ऐसा करूंगा।
फिलहाल इमरान अपनी अगली फिल्म 'राजा नटवरलाल' के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसमें वह एक ठग की भूमिका में नजर आएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं