विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2015

इमरान हाश्मी पहुंच गए 'चाचा चौधरी' नामक कॉमिक बुक के पन्नों में

इमरान हाश्मी पहुंच गए 'चाचा चौधरी' नामक कॉमिक बुक के पन्नों में
इमरान हाश्मी की फाइल तस्वीर
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाश्मी मशहूर कॉमिक बुक 'चाचा चौधरी' की कहानी में पहुंच गए हैं। इस किताब में इमरान हाश्मी पहुंचे हैं बतौर 'मिस्टर एक्स' क्योंकि इमरान की फ़िल्म 'मिस्टर एक्स' रिलीज़ होने वाली है।

दरअसल फ़िल्म 'मिस्टर एक्स' के प्रचार के लिए फ़िल्म की टीम ने चाचा चौधरी नाम की मशहूर कॉमिक बुक के साथ टाईअप किया है जिसमें मिस्टर एक्स का किरदार डाला गया है और इस नई किताब को नाम दिया गया है 'चाचा चौधरी एंड मिस्टर एक्स'। इमरान हाश्मी इस किताब में अदृश्य सुपर हीरो के किरदार में होंगे। इस सुपर हीरो का दिमाग कंप्यूटर से भी ज़्यादा तेज़ चलता है। उसका साथी सब मामलों को सुलझाता है और अपराधियों से निपटता है।

इस किताब का जब विमोचन मुम्बई में हुआ तब फ़िल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। इस मौके पर इमरान ने कहा कि "मैं चाचा चौधरी की कॉमिक पुस्तकें पढ़कर बड़ा हुआ हूं। कभी सोचा नहीं था कि किसी दिन मैं इसका हिस्सा बनूंगा। ऐसे लोकप्रिय किरदार के साथ मिस्टर-एक्स को जगह मिलना बड़ी बात है। चाचा चौधरी और मिस्टर एक्स के इस विशेष संस्करण में मैं मामलों को सुलझाने में उनकी मदद करूंगा।

वहीं 'मिस्टर एक्स' के निर्माता ने कहा कि "मिस्टर एक्स एक पारिवारिक मनोरंजक फ़िल्म है"।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरान हाश्मी, चाचा चौधरी, मिस्टर एक्स, Imraan Hashmi, Chacha Choudhary, Mister X
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com