मुंबई:
पिछले काफी अरसे से बॉक्स ऑफिस पर जिस स्टार की दहाड़ सबसे ज़्यादा सुनाई देती है, वह सलमान खान हैं, और इस बार भी ईद के मौके पर रिलीज़ हुई यशराज बैनर के तले बनी उनकी फिल्म 'एक था टाइगर' ने भी न सिर्फ पहले पांच-छह दिनों की कमाई के अगले-पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं, बल्कि आसार तो ऐसे नज़र आ रहे हैं, कि यह फिल्म कमाई के बाकी बचे रिकॉर्ड भी जल्द ही तोड़ डालेगी...
सलमान खान की 'एक था टाइगर' किस कदर हिट रही है, इसका अंदाज़ा इस बात से बेहद आसानी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ ईद के दिन ही उसकी कलेक्शन 20 करोड़ रुपये से ज़्यादा रही, और यह फिल्म 100 करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में सबसे कम दिनों में ऐसा करने वाली फिल्म के तौर पर शुमार हो गई...
फिल्म कारोबार के जानकारों के अनुसार बुधवार तक 'एक था टाइगर' का कलेक्शन बेहतर ही रहेगा... कोमल नाहटा के मुताबिक उन्हें लगता है कि आने वाले दिनों में 'एक था टाइगर' सलमान खान की ही 'दबंग' और 'बॉडीगार्ड' के अब तक किए कारोबार के आंकड़े को पार कर लेगी... नाहटा के मुताबिक 'एक था टाइगर' न सिर्फ 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन आसानी से कर लेगी, बल्कि यही आलम रहा तो वह 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' की बराबरी भी कर सकती है...
उल्लेखनीय है कि यह सलमान खान की वर्ष 2009 के बाद लगातार पांचवीं हिट फिल्म है, जबकि इनमें से चार फिल्मों 'दबंग', 'रेडी', 'बॉडीगार्ड' और अब 'एक था टाइगर' ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, हालांकि वर्ष 2009 में आई और जबरदस्त हिट रही 'वॉन्टेड' इस आंकड़े को नहीं छू पाई थी...
इन पांच हिट फिल्मों ने अब तक कुल मिलाकर 600 करोड़ रुपये के कारोबार का आंकड़ा पार कर लिया है, और यह रकम फिलहाल सिर्फ बढ़ती ही दिखाई दे रही है... लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान रुकने वाले नहीं हैं, और वह अभी से अगली ईद की तैयारी में जुटे हैं... माना जा रहा है कि वह अपने भाई सोहैल खान के प्रोडक्शन हाउस में बन रही खुद की फिल्म 'शेरखान' को अगली ईद पर रिलीज़ करना चाहते हैं... तो आइए, इंतज़ार करते हैं, यह सोचते हुए कि जब 'टाइगर' ने यह कमाल किया है, तो 'शेर' क्या धमाल करेगा...
सलमान खान की 'एक था टाइगर' किस कदर हिट रही है, इसका अंदाज़ा इस बात से बेहद आसानी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ ईद के दिन ही उसकी कलेक्शन 20 करोड़ रुपये से ज़्यादा रही, और यह फिल्म 100 करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में सबसे कम दिनों में ऐसा करने वाली फिल्म के तौर पर शुमार हो गई...
फिल्म कारोबार के जानकारों के अनुसार बुधवार तक 'एक था टाइगर' का कलेक्शन बेहतर ही रहेगा... कोमल नाहटा के मुताबिक उन्हें लगता है कि आने वाले दिनों में 'एक था टाइगर' सलमान खान की ही 'दबंग' और 'बॉडीगार्ड' के अब तक किए कारोबार के आंकड़े को पार कर लेगी... नाहटा के मुताबिक 'एक था टाइगर' न सिर्फ 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन आसानी से कर लेगी, बल्कि यही आलम रहा तो वह 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' की बराबरी भी कर सकती है...
उल्लेखनीय है कि यह सलमान खान की वर्ष 2009 के बाद लगातार पांचवीं हिट फिल्म है, जबकि इनमें से चार फिल्मों 'दबंग', 'रेडी', 'बॉडीगार्ड' और अब 'एक था टाइगर' ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, हालांकि वर्ष 2009 में आई और जबरदस्त हिट रही 'वॉन्टेड' इस आंकड़े को नहीं छू पाई थी...
इन पांच हिट फिल्मों ने अब तक कुल मिलाकर 600 करोड़ रुपये के कारोबार का आंकड़ा पार कर लिया है, और यह रकम फिलहाल सिर्फ बढ़ती ही दिखाई दे रही है... लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान रुकने वाले नहीं हैं, और वह अभी से अगली ईद की तैयारी में जुटे हैं... माना जा रहा है कि वह अपने भाई सोहैल खान के प्रोडक्शन हाउस में बन रही खुद की फिल्म 'शेरखान' को अगली ईद पर रिलीज़ करना चाहते हैं... तो आइए, इंतज़ार करते हैं, यह सोचते हुए कि जब 'टाइगर' ने यह कमाल किया है, तो 'शेर' क्या धमाल करेगा...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Ek Tha Tiger, Salman Khan, Box Office Collection, Ek Tha Tiger Breaks All Collection Records, Ek Tha Tiger Breaks All Box-office Records, सलमान खान, एक था टाइगर, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड