इस हफ्ते रिलीज हुई है सनी लियोन की 'एक पहेली लीला'। फिल्म में लीला यानी सनी एक मॉडल बनी हैं, जो अपने दो दास्तों के साथ शूटिंग के सिलसिले में लंदन से राजस्थान पहुंच जाती है।
राजस्थान में लीला का सामना यहां के राजकुमार मोहित अहलावत से होता है, दोनों की प्रेम कहानी शुरू होती है। दूसरी ओर करण यानी जय भानूशाली एक संगीतकार हैं, जो सनी के दूसरे किरदार यानी मीरा की दोस्त राधिका (शिवानी टकसाले) के भाई हैं।
करण को बचपन से ही अजीब सपने आते हैं, जिसकी तह तक जाने के लिए वह राजस्थान पहुंचते हैं। इस बीच आपको बता दें कि फ़िल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है। तो कहानी में आगे कैसे खुलते हैं, 300 साल पहले के राज़, यह जानने के लिए आपको सिनेमा हॉल तक जाना पड़ेगा।
बात फिल्म की खामियों और खूबियों की। 'एक पहेली लीला' की कहानी में कुछ नयापन नहीं है। फिल्म का स्क्रीनप्ले बिखरा हुआ है। पहले हिस्से में कहानी रुक-रुक कर आगे बढ़ती है। फिल्म में कई गाने हैं और चंद सीन्स, जो फिल्म की रफ्तार धीमी करते हैं। सनी के एक साथ छोटे-छोटे कई सीन्स यानी मोंटाज आपको एक वक्त के बाद उबाऊ लग सकते हैं। डायलॉग मुझे कई जगह बहुत हल्के लगे। सनी को अभी एक्टिंग पर और बहुत मेहनत करने की ज़रूरत है।
अब बात खूबियों की। फ़िल्म में कई ऐसे गाने हैं, जो फ़िल्म रिलीज़ से पहले ही चर्चा बटोर चुके हैं। राजस्थान के कुछ सीन्स बहुत अच्छी तरह से फिल्माए गए हैं। सिनेमेटोग्राफ़ी अच्छी है। एक्टिंग की बात हो तो मोहित अहलावत और जय भानुशाली अपने-अपने क़िरदारों को ठीक ढंग से अंजाम देते हैं। जस अरोड़ा और राहुल देव का निगेटिव किरदार अपनी छाप छोड़ता है।
फिल्म में स्टैंडअप कॉमेडियन अहसान कुरैशी भी हैं, जो फिल्म के दौरान आपको कहीं-कहीं हंसाने में कामयाब हो सकते हैं और आखिर में यह कह सकते हैं कि फिल्म के क्लाइमैक्स का मोड़ शायद आपको पसंद आए। मेरी ओर से फिल्म को 2 स्टार्स।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं