विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2014

सलमान के साथ बोझिल फिल्म नहीं करना चाहते गोविंदा

सलमान के साथ बोझिल फिल्म नहीं करना चाहते गोविंदा
फाइल फोटो
मुंबई:

गोविंदा ने अपने अभिनेता दोस्त सलमान खान की ओर से सुपरहिट मराठी फिल्म 'शिक्षणाच्या आईचा घो' के रीमेक में काम करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। उनका कहना है कि वह सलमान के साथ एक बोझिल फिल्म नहीं करना चाहते।

गोविंदा ने कहा कि सलमान उनके प्रिय मित्र हैं और वह जब पटकथा लेकर उनसे मिले, तो उन्हें यह अच्छी नहीं लगी।

गोविंदा ने कहा, मुझे यह पसंद नहीं आई। सलमान ने कहा कि वह कहानी में कुछ फेरबदल करेंगे और दोबारा मेरे पास आए, लेकिन मुझे यह तब भी अच्छी नहीं लगी। मैंने सोचा कि यह बेहद बोझिल फिल्म है और मैं कम से कम सलमान खान के साथ तो बोझिल फिल्म नहीं करना चाहता।

सलमान से अपने संबंधों के बारे में उन्होंने कहा, फिल्म 'पार्टनर' की शूटिंग के दौरान हमारा समय बहुत मजे से गुजरा। वह मेरे बहुत प्रिय मित्र हैं। हम लगभग एक जैसे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, गोविंदा, सलमान के साथ फिल्म, Salman Khan, Govinda, Film With Govinda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com