विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2014

अपना भविष्य मत बेचिए : कमल हासन

अपना भविष्य मत बेचिए : कमल हासन
चेन्नई:

तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग ने अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन को वोट के लिए नोट के खिलाफ एक अभियान में लिया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी एक वीडियो में हासन ने लोगों से पैसे के लिए अपना भविष्य और आत्मसम्मान न बेचने की गुहार लगाई है।

हासन ने एक वीडियो में कहा, यह तुलना करते हुए वोट मत दीजिए कि कौन नेता मतदान के लिए ज्यादा कीमत दे रहा है। इस बारे में सोचिए कि आप अपना भविष्य किन हाथों में सौंप रहे हैं और योग्य नेता को वोट दीजिए। पैसे के लिए अपने भविष्य और आत्मसम्मान को मत बेचिए।

उन्होंने कहा, अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए मतदान करें और वादा करें कि किसी भी परिस्थिति में अपना वोट नहीं बेचेंगे।

हासन कहते हैं कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक की बड़ी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, अलग-अलग जिम्मेदारियों से अलग हम अपने देश के लिए जिम्मेदारी निभाने के लिए आभारी हैं। मतदान बहुत महत्वपूर्ण है। चलिए, चुनावों में खड़े हो रहे नेताओं की क्षमता को परखकर और समझकर मतदान करें।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कमल हासन, चुनाव आयोग, Kamal Haasan, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014