मुंबई हवाई अड्डे पर कंगना रनौत (एनडीटीवी फोटो)
नई दिल्ली:
हिन्दी फिल्मों की 'क्वीन' अभिनेत्री कंगना रानौत ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म 'कट्टी-बट्टी' लिव-इन रिलेशनशिप पर आधारित नहीं है। यह भावुकता से भरी फिल्म है।
फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' की बड़ी कामयाबी के बाद सभी कंगना से एक और रोमांटिक कॉमेडी की उम्मीद कर रहे हैं।
कंगना ने फिल्म का प्रचार करने के दौरान बताया, "फिल्म 'कट्टी-बट्टी' लिव-इन रिलेशनशिप पर आधारित नहीं है। लोगों के बीच फिल्म को लेकर कई तरह की अफवाहें फैली हुई हैं। फिल्म में लिव-इन शायद तीन मिनट के लिए है, जो गाने के जरिये है। इसलिए 'कट्टी-बट्टी' लिव-इन रिलेशनशिप पर नहीं है। मुझे लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं पता है, इसलिए बेहतर होगा कि मैं इस बारे में कुछ न कहूं।"
कंगना ने यह भी बताया कि निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनका किरदार एक बेहद भावुक लड़की का है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में उनका किरदार रहस्यमयी है। इस फिल्म से इमरान खान लगभग दो साल के अंतराल के बाद वापसी कर रहे हैं। 'कट्टी-बट्टी' 18 सितंबर को प्रदर्शित होने जा रही है।
फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' की बड़ी कामयाबी के बाद सभी कंगना से एक और रोमांटिक कॉमेडी की उम्मीद कर रहे हैं।
कंगना ने फिल्म का प्रचार करने के दौरान बताया, "फिल्म 'कट्टी-बट्टी' लिव-इन रिलेशनशिप पर आधारित नहीं है। लोगों के बीच फिल्म को लेकर कई तरह की अफवाहें फैली हुई हैं। फिल्म में लिव-इन शायद तीन मिनट के लिए है, जो गाने के जरिये है। इसलिए 'कट्टी-बट्टी' लिव-इन रिलेशनशिप पर नहीं है। मुझे लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं पता है, इसलिए बेहतर होगा कि मैं इस बारे में कुछ न कहूं।"
कंगना ने यह भी बताया कि निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनका किरदार एक बेहद भावुक लड़की का है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में उनका किरदार रहस्यमयी है। इस फिल्म से इमरान खान लगभग दो साल के अंतराल के बाद वापसी कर रहे हैं। 'कट्टी-बट्टी' 18 सितंबर को प्रदर्शित होने जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कंगना रानौत, कट्टी-बट्टी, इमरान खान, लिव-इन रिलेशनशिप, Kangana Ranaut, Katti Batti, Imran Khan, Live-in Relationship