विज्ञापन
This Article is From May 31, 2012

डॉक्टरों के संगठन ने आमिर से ‘सत्यमेव जयते’ को लेकर माफी मांगने को कहा

मुंबई: चिकित्सा संस्थानों के संगठन ‘मेडस्केप इंडिया’ ने बालीवुड अभिनेता आमिर खान से टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ में डॉक्टरों को ‘बदनाम’ करने पर माफी मांगने के लिए कहा है।

आमिर को लिखे खुले पत्र में 21 चिकित्सा संस्थानों के इस समूह ने कहा कि यह ‘शर्मनाक’ है कि डाक्टरों की एकतरफा जांच की गई। पत्र में कहा गया कि डॉक्टरों के कदाचार को पेश करना ‘दुख’ की बात है।

पत्र में कहा गया कि डॉक्टर उसी सामाजिक-वैधानिक माहौल में काम करते हैं जिसमें सभी करते हैं और वे भी आज के समाज का हिस्सा हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि बेईमानी, भ्रष्टाचार, घोटाले इस पेशे में भी हैं। इसलिए उन्हें समाज से अलग नहीं किया जा सकता।

इसमें कहा गया कि डॉक्टरों की भगवान से तुलना करने की वर्षों पुरानी रीति, जिस बयान के साथ मिस्टर खान अपने शो की शुरूआत करते हैं, अब सच नहीं है। डॉक्टर समाज की सेवा करने के लिए पेशेवर प्रशिक्षण लेते हैं और इस प्रक्रिया के जरिये आजीविका कमाते हैं।

पत्र में कहा गया कि डॉक्टरों को भी इस देश में अन्य नागरिकों की तरह लाइसेंस हासिल करने के लिए रिश्वत देने के लिए मजबूर किया जाता है। पत्र में कहा गया कि देशभर के करीब एक अरब दर्शकों को डाक्टरों के बारे में नकारात्मक छवि बनाकर मिस्टर खान ने स्वास्थ्यसेवाओं के मौलिक आदेशों पर शक पैदा कर दिया है जिसे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कमाया था।

गौरतलब है कि आमिर खान के शो सत्यमेव जयते के चौथे भाग में चिकित्सा पेशे में कदाचार और भ्रष्टाचार पर प्रकाश डाला गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Doctors Association, Notice To Aamir Khan, आमिर खान को नोटिस, डॉक्टर एसोशिएशन