विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

प्रसिद्धि पर निर्भर नहीं रहना चाहते इरफान खान, कहा- मैं खुद को इस जरूरत से मुक्त करना चाहता हूं

प्रसिद्धि पर निर्भर नहीं रहना चाहते इरफान खान, कहा- मैं खुद को इस जरूरत से मुक्त करना चाहता हूं
इरफान खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय और विदेशी सिनेमा में अपनी खास जगह बना चुके अभिनेता इरफान खान का कहना है कि उन्हें दुनियाभर में अपनी कहानियों का प्रसार करने के लिए प्रसिद्धि की जरूरत है, लेकिन वह इस पर निर्भर होना नहीं चाहते. इरफान ने कहा, 'मैं लोकप्रियता पर निर्भर रहना नहीं चाहता. आगे यह मेरी जरूरत नहीं होनी चाहिए. मैं खुद को इस जरूरत से मुक्त करना चाहता हूं.'

यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रसिद्धि पाने के आग्रह से मुक्त हैं? उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं अभी इस जरूरत से दूर नहीं रह सकता. मुझे स्वीकृति की आवश्यकता है, क्योंकि मेरे पास दर्शकों से साझा करने के लिए कहानियां हैं.' उन्होंने कहा, 'आपको दर्शकों की स्वीकृति की आवश्यकता है.'

हिंदी सिनेमा में उन्हें 'पान सिंह तोमर', 'तलवार', 'मकबूल' और '7 खून माफ' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. वहीं विश्व स्तर पर उन्हें 'द नेमसेक', 'लाइफ ऑफ पाई','ए माइटी हार्ट','स्लमडॉग मिलियनेयर','द अमेजिंग स्पाइडर-मैन' और 'इन्फर्नो' जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रसिद्धि, निर्भरता, इरफान खान, Famous, Dependence, Irrfan Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com