नई दिल्ली:
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम काफी चर्चा में है और वह नाम है बांग्लादेश के एक एक्टर अशरफुल अलोम सईद का, जो बांग्लादेश में 'हीरो अलोम' के नाम से मशहूर हैं. बांग्लादेश के इस एक्टर को सोशल मीडिया और यू-ट्यूब स्टार के तौर पर जाना जाता है. लेकिन, अब सवाल यह है कि आखिर अचानक से इनकी चर्चा भारत में क्यों होने लगी है?
बता दें, बॉलीवुड और हॉलीवुड में 'हीरो' की जो पर्सनालिटी होती है, अगर उस पैमाने के लिहाज से देखें तो अलोम साधारण कद काठी, पतले शरीर और सांवले रंग के हैं और भारत में चर्चा में आने की वजह उनका शरीर और रंग ही है. सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग हीरो अलोम का मजाक बना रहे हैं.
बीबीसी हिंदी में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, हीरो अलोम कई म्यूजिक वीडियो बना चुके हैं. इन वीडियो में वह खुद हीरो का रोल करते हैं. साथ में गोरे रंग की सुंदर मॉडल्स भी होती हैं.
सोशल मीडिया पर इन्हीं वीडियो से ली तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. अलोम के यू-ट्यूब चैनल के व्यू लाखों में हैं. अलोम का लोकल केबल नेटवर्क का बिजनेस भी है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अलोम के औसत रूप रंग के बावजूद कामयाबी हासिल करने के पहलू पर बात कर रहे हैं. हालांकि ऐसे लोगों की संख्या कम है जो मज़ाक के इतर अलोम के जज़्बें की बात कर रहे हैं लेकिन फिर पते की बात करने वालों की तादाद वैसे भी कम ही होती है.
बता दें, बॉलीवुड और हॉलीवुड में 'हीरो' की जो पर्सनालिटी होती है, अगर उस पैमाने के लिहाज से देखें तो अलोम साधारण कद काठी, पतले शरीर और सांवले रंग के हैं और भारत में चर्चा में आने की वजह उनका शरीर और रंग ही है. सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग हीरो अलोम का मजाक बना रहे हैं.
Agle janam mohe Hero Alom Bogra Hi Keejo pic.twitter.com/k5BtCBVFv9
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) December 12, 2016
बीबीसी हिंदी में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, हीरो अलोम कई म्यूजिक वीडियो बना चुके हैं. इन वीडियो में वह खुद हीरो का रोल करते हैं. साथ में गोरे रंग की सुंदर मॉडल्स भी होती हैं.
सोशल मीडिया पर इन्हीं वीडियो से ली तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. अलोम के यू-ट्यूब चैनल के व्यू लाखों में हैं. अलोम का लोकल केबल नेटवर्क का बिजनेस भी है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अलोम के औसत रूप रंग के बावजूद कामयाबी हासिल करने के पहलू पर बात कर रहे हैं. हालांकि ऐसे लोगों की संख्या कम है जो मज़ाक के इतर अलोम के जज़्बें की बात कर रहे हैं लेकिन फिर पते की बात करने वालों की तादाद वैसे भी कम ही होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, बांग्लादेशी एक्टर, सोशल मीडिया, हीरो, अशरफुल अलोम सईद, हीरो अलोम, India, Bangladeshi Actor, Social Media, Hero, Syed Ashraful Saeed, Hero Alom