विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2015

जेटली से मिले निर्माण विधु विनोद चोपड़ा, FTII में की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

जेटली से मिले निर्माण विधु विनोद चोपड़ा, FTII में की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
विधु विनोद चोपड़ा (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: फिल्म ऐंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से पढ़ाई कर चुके निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने सूचना और प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर FTII में पुलिस तैनात कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। जेटली से उनकी यह मुलाकात गजेंद्र चौहान के FTII अध्यक्ष बनने के विरोध के बीच हुई है।

कहा जा रहा है कि मुलाकात के दौरान चोपड़ा की जेटली से FTII में चल रहे छात्रों के विरोध आंदोलन पर भी बात हुई, लेकिन मंत्रालय से इसकी कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई। इस मीटिंग में FTII काउंसिल के सदस्य राजकुमार हिरानी भी मौजूद थे।

सरकार गजेंद्र चौहान पर चल रहे विवाद के चलते छात्रों से हड़ताल खत्म करने को कह रही है और समस्या का हल निकालने की कोशिश कर रही है। बहरहाल छात्रों की तरफ से सूचना मिली है की FTII के छात्रों का एक दल नई दिल्ली में 3 अगस्त को गजेंद्र चौहान पर चल रहे विवाद के चलते धरना देगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म ऐंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, एफटीआईआई, निर्माता विधु विनोद चोपड़ा, सूचना और प्रसारण मंत्री अरुण जेटली, गजेंद्र चौहान, Film And Television Institute Of India, FTII, Vidhu Vinod Chopra, Arun Jaitley, Gajendra Chauhan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com