
श्रद्धा कपूर जल्द ही 'हसीना: मुंबई की रानी' में नजर आने वाली हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
17 से 40 साल तक के किरदार में नजर आएंगी श्रद्धा
मां के किरदार के लिए श्रद्धा कपूर ने पढ़ी मां बनने से जुड़ी किताबें
18 अगस्त को रिलीज हो रही है अपूर्व लाखिया की फिल्म 'हसीना'
फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया बताते हैं कि श्रद्धा ने इस भूमिका के लिए काफी मेहनत और तैयारियां की है ताकि वह परदे पर अपने किरदारों के अलग अलग रूप को सही से उतार सके. अपूर्व ने बताया, '4 बच्चों की मां दिखने और लगने के लिए श्रद्धा ने काफी मेहनत की. फिल्म में एक सीन है जहां श्रद्धा अपने रोते हुए बच्चों को चुप करा रही हैं. श्रद्धा ने उस सीन को ऐसे किया जैसे एक रियल मां हो या एक समझदार और उम्रदराज महिला. मुझे याद है कि श्रद्धा ऐसी किताब पढ़ रही थी जो मां बनने वाली महिलाओं के बारे में थी. उस किताब को ध्यान से पढ़ा और सीखा कि मां बनने वाली महिलाएं किस तरह अपनी कमर के पीछे हाथ रखकर खड़ी होती हैं या चलती हैं और वैसे ही परफॉर्म किया.

अपूर्व लाखिया ने शूटिंग के समय के बारे में बात करते हुए कहा, 'हम शूटिंग के समय से दो से तीन घंटे पहले बच्चों को बुलाया करते थे और श्रद्धा उन बच्चों के साथ घुला मिला करती थीं. शूटिंग के दौरान हम उन बच्चों के असली माता पिता को भी थोड़ा दूर भेज देते थे ताकि बच्चों की नजर उन पर ना पड़े.' बताया ये भी जा रहा है कि श्रद्धा की छोटी मौसी की बेटी वेदिका के साथ ज्यादा समय देने और उनके साथ खेलने की वजह से भी श्रद्धा को आसानी हुई है मां की इस भूमिका को निभाने में.
अपूर्व लाखिया निर्देशित फिल्म 'हसीना' अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की जिंदगी पर बनी है. यह फिल्म हसीना 18 अगस्त को रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं