विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

दिलजीत दोसांझ ने खुली बाहों से स्‍वागत के लिए किया बॉलीवुड का शुक्रिया

दिलजीत दोसांझ ने खुली बाहों से स्‍वागत के लिए किया बॉलीवुड का शुक्रिया
नई दिल्‍ली: पंजाबी फिल्म इंडस्‍ट्री का जाना पहचाना नाम दिलजीत दोसांझ ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'फिलौरी' की सफलता के बाद एक खुला पत्र लिखकर हिंदी फिल्म उद्योग द्वारा बाहें फैलाकर स्वागत करने पर उद्योग का आभार जताया है. दिलजीत ने साल 2016 की फिल्म 'उड़ता पंजाब' से बॉलीवुड में कदम रखा था. दिलजीत ने रविवार को फेसबुक पर लिखा, 'हिंदी फिल्म उद्योग के प्रति आभार जताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है, जिसने कई फिल्मी सितारों को जन्म दिया है. यह एक ऐसा उद्योग जिसने अनगिनत सपने साकार किए है. एक ऐसा उद्योग जिसने भारतीय भावनाओं को अभिव्यक्त किया है और विश्व मंच पर हमारी संस्कृति, परंपरा, भाषा को विविधता में एकता के तौर पर दर्शाया है.'

उन्होंने लिखा, 'बाहें फैलाकर मेरा स्वागत करने वाले हिंदी फिल्म उद्योग ने मुझे बहुत सारा प्यार देकर मेरी यात्रा को संभव बना दिया. मैं उन सभी व्यक्तियों का आभारी हूं जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शुरू से मेरे करियर को संवारने में योगदान दिया.' गायन में सफल करियर के बाद दिलजीत ने 2011 में पंजाबी फिल्म 'द लॉयन ऑफ पंजाब' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने 'जट्ट एंड जूलियट', 'अंबरसरिया', 'मुख्तियार चड्ढा', 'सरदारजी', 'डिस्को सिंह' और 'साडी लव स्टोरी' जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है. इन दिनों दिलजीत कलर्स टीवी पर आने वाले एक सिंगिंग रियलिटी शो को जज भी कर रहे हैं.



हालांकि सिर्फ दिलीजीत को ही बॉलीवुड ने नहीं अपनाया है बल्कि दर्शकों के दिलों में भी उन्‍होंने काफी जल्‍दी जगह बना ली है. दिलजीत दोसांझ की स्टारडम का अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिलौरी' को भी काफी फायदा हो रहा है. फिल्म उत्तर भारत में काफी अच्छा कारोबार कर रही है. फिल्म ने तीन दिन में कुल 15.25 करोड़ का कारोबार किया है. शुक्रवार 24 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने रविवार को सबसे ज्यादा कमाई की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Maroon Color Sadiya Bhojpuri Song: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 19.50 करोड़ के पार, निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री ने जीता दिल
दिलजीत दोसांझ ने खुली बाहों से स्‍वागत के लिए किया बॉलीवुड का शुक्रिया
रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट नहीं की थी पूरी फिल्म शोले! 49 साल बाद एक्टर ने किया खुलासा, बोले- सिर्फ अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और संजीव...
Next Article
रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट नहीं की थी पूरी फिल्म शोले! 49 साल बाद एक्टर ने किया खुलासा, बोले- सिर्फ अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और संजीव...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com