टीवी शो 'क्वांटिको' से ली गई तस्वीर
लास एंजिलिस:
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने लोकप्रिय रोमांचक सिरीज 'क्वांटिको 2' के दूसरे सीजन का पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह एक सीआईए एजेंट की भूमिका निभा रही हैं. 34 वर्षीय अभिनेत्री प्रियंका ने सीजन एक में एफबीआई एजेंट एलेक्स परीश की भूमिका निभाई थी.
शो के दूसरे सीजन में होंगे काफी बदलाव
प्रियंका ने अपने शो के दूसरे सीजन का पोस्टर इंस्टाग्राम पर जारी किया और कहा कि इसमें काफी बदलाव होंगे. उन्होंने लिखा, 'एफबीआई से सीआईए. एलेक्स परीश वापस आ गई है. नई कहानी, नया रूप और काफी नए चेहरे.
सीजन की शुरुआत 25 सितम्बर से
सीजन की शुरुआत 25 सितम्बर को एबीसी पर होगी. इंतजार नहीं होता. पोस्टर में अभिनेता जैक मैकलॉफलिन भी नजर आ रहे हैं जिन्होंने रियान बूथ की भूमिका निभाई है.
शो के दूसरे सीजन में होंगे काफी बदलाव
प्रियंका ने अपने शो के दूसरे सीजन का पोस्टर इंस्टाग्राम पर जारी किया और कहा कि इसमें काफी बदलाव होंगे. उन्होंने लिखा, 'एफबीआई से सीआईए. एलेक्स परीश वापस आ गई है. नई कहानी, नया रूप और काफी नए चेहरे.
सीजन की शुरुआत 25 सितम्बर से
सीजन की शुरुआत 25 सितम्बर को एबीसी पर होगी. इंतजार नहीं होता. पोस्टर में अभिनेता जैक मैकलॉफलिन भी नजर आ रहे हैं जिन्होंने रियान बूथ की भूमिका निभाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रियंका चोपड़ा, क्वांटिको 2, दूसरा सीजन, पोस्टर जारी, Priyanka Chopra, Quantico 2, Second Season, Poster Released