
इस तस्वीर को varundvn@instagram ने पोस्ट किया है
मुंबई:
अभिनेता वरुण धवन ने अपने प्रशंसकों से सोमवार को एक बड़े 'सरप्राइज़' दिए जाने का वादा किया था लेकिन उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने रविवार की रात को ही इस राज़ पर से पर्दा उठा दिया। वरुण ने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म ढिशुम का पहला पोस्टर रिलीज़ किया जिसमें उनका साथ दे रहे हैं जॉन अब्राहम।
फिल्म के नाम और पोस्टर से साफ है कि यह एक एक्शन थ्रिलर है, साथ ही यह दोनों ही कलाकार इस फिल्म पुलिस वाले की भूमिका में नज़र आएंगे। हालांकि तस्वीर में वरुण और जॉन पठानी में दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे उड़ती हुई धूल के बीच ऊंट नज़र आ रहे हैं। फिलहाल के लिए तो फिल्म के बारे में इस पोस्टर से इतनी ही जानकारी मिल पाई है, बाकी मसाले के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
वैसे इस फिल्म को वरुण के भाई रोहित धवन ने निर्देशत किया और इसके निर्माता हैं साजिद नाडियाडवाला। फिल्म में जैकलीन फर्नानिंडस भी अहम भूमिका में हैं। देसी बॉयज़ के बाद जॉन और निर्देशक रोहित एक बार फिर एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 29 जुलाई को रिलीज़ होगी।
BOOM.introducing Kabir and Junaid .Get ready to #DISHOOM on July 29th 2016. #dhawanandabraham #buddycops 👊 pic.twitter.com/JVePo8F3oi
— Varun Veer Dhawan (@Varun_dvn) December 6, 2015
फिल्म के नाम और पोस्टर से साफ है कि यह एक एक्शन थ्रिलर है, साथ ही यह दोनों ही कलाकार इस फिल्म पुलिस वाले की भूमिका में नज़र आएंगे। हालांकि तस्वीर में वरुण और जॉन पठानी में दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे उड़ती हुई धूल के बीच ऊंट नज़र आ रहे हैं। फिलहाल के लिए तो फिल्म के बारे में इस पोस्टर से इतनी ही जानकारी मिल पाई है, बाकी मसाले के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
वैसे इस फिल्म को वरुण के भाई रोहित धवन ने निर्देशत किया और इसके निर्माता हैं साजिद नाडियाडवाला। फिल्म में जैकलीन फर्नानिंडस भी अहम भूमिका में हैं। देसी बॉयज़ के बाद जॉन और निर्देशक रोहित एक बार फिर एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 29 जुलाई को रिलीज़ होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वरुण धवन, जॉन अब्राहम, रोहित धवन, देसी बॉयज़, साजिद नाडियाडवाला, जैकलीन फर्नांडिज, ढिशुम, Varun Dhawan, John Abraham, Rohit Dhawan, Desi Boyz