विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2017

'हीमैन' धर्मेंद्र ने की ट्विटर पर एंट्री तो बेटों ने कुछ इस अदांज में कहा Welcome Papa...

धर्मेंद्र की इस एंट्री पर उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा, अभिषेक बच्‍चन, रितेश देखमुख जैसे कई सितारों ने उनका स्‍वागत किया है.

'हीमैन' धर्मेंद्र ने की ट्विटर पर एंट्री तो बेटों ने कुछ इस अदांज में कहा Welcome Papa...
नई दिल्‍ली: इन दिनों बॉलीवुड के कई सितारे सोशल मीडिया पर हैं और सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल वह जमकर अपने फैन्‍स से कनेक्‍शन बनाने में कर रहे हैं. ऐसे में अब मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र ने भी सोशल मीडिया साइट टि्वटर पर अपनी नई पारी की शुरुआत की है. धर्मेंद्र की इस शानदार एंट्री पर ट्विटर ने उनका दिल खोलकर स्‍वागत किया है. धर्मेंद्र ने एंट्री के बाद जहां धर्मेंद्र को अभी तक 4000 से ज्‍यादा लोग सोशल मीडिया पर फोलो कर रहे हैं तो वहीं अभी तक वह खुद सिर्फ अपने दोनों बेटों सनी देओल, बॉबी देओल और पोते करण देओल को ही फॉलो कर रहे हैं. धर्मेंद्र की इस एंट्री पर उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा, अभिषेक बच्‍चन, रितेश देखमुख जैसे कई सितारों ने उनका स्‍वागत किया है.

यह भी पढ़ें: Birthday Special: गुलजार के बारे में 10 बातें जो शायद आप जानते नहीं होंगे

‘शोले’ के वीरू ने ट्विटर पर कल फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' के सेट की दो तस्वीरें साझा की हैं. धर्मेंद्र ने इन्‍हें साझा करते हुए लिखा है, 'आप सभी के प्‍यार ने मुझे आपके और नजदीक आने के लिए प्रेरित किया है... इसलिए मैं यमला पगला दीवाना के सेट से तस्‍वीरें साझा कर रहा हूं.'
 
वहीं सनी देओल ने पापा की ट्विटर पर एंट्री को सेलीब्रेट करते हुए लिखा, 'आखिरकार मैं और बॉबी पापा को यहां लाने में सफल हुए. स्‍वागत है पापा.' तो वहीं बॉबी देओल ने लिखा, 'आखिरकार मेरे हीरो यहां आ ही गए... स्‍वागत है पापा.'
 
यह भी पढ़ें: Lakme Fashion Week के पहले दिन रैंप पर छा गईं दिशा पाटनी

सिर्फ उनके बेटे ही नहीं बल्कि 'जय' के बेटे यानी अभिषेक बच्‍चन ने भी धर्मेंद्र का सोशल मीडिया पर स्‍वागत किया है. जूनियर बच्‍चन ने लिखा, 'दोस्‍तों, वन ऐंड ओनली धर्मेंद्र जी का ट्विटर पर स्‍वागत करें.'
   बता दें कि धर्मेंद्र जल्‍द ही फिल्‍म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्‍म में धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों के साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्‍म इस साल के आखिर तक रिलीज हो सकती है. धर्मेंद्र का पोता और सनी देओल का बेटा करण देओल भी जल्‍द ही फिल्‍म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाला है. इस फिल्‍म का निर्देशन सनी देओल कर रहे हैं.

VIDEO: धर्मेंद्र को डॉ अंबेडकर नोबल अवॉर्ड, पद्मिनी, महिमा, उदित नारायण भी हुए सम्मानित



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: