विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2016

'कबाली' के सीक्वल में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करेंगे उनके दामाद धनुष

'कबाली' के सीक्वल में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करेंगे उनके दामाद धनुष
सुपरस्टार रजनीकांत के साथ उनके दामाद और अभिनेत धनुष.
चेन्नई: अभिनेता धनुष की निर्माण कंपनी सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'कबाली' का सीक्वल बनाएगी. यह जानकारी धनुष ने ट्विटर के जरिए दी. उन्होंने बताया कि वह इस योजना पर 'कबाली' के निर्देशक पीए रंजीत और रजनीकांत के साथ काम कर रहे हैं.
 
धनुष के करीबी सूत्र ने बताया,"यह फिल्म 'कबाली-2' के नाम से बन रही है. धनुष ने 'कबाली' सीरीज की दूसरी फिल्म बनाने के लिए निर्माता कलैपुलि एस. थानू से इजाजत ले ली है. अगले साल गर्मियों में फिल्म '2.0' की रिलीज के बाद इस योजना पर काम शुरू होगा."

'काका मुत्तै' और 'विसारणाय' जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले धनुष इस फिल्म का वंडरबार फिल्म्स के बैनर तले निर्माण करेंगे. साथ ही सूत्र ने कहा कि कबाली के चरित्र पर फिल्म बनाना दिलचस्प होगा और इसे एक नई कहानी की रोशनी में पेश किया जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धनुष, रजनीकांत, कबाली 2, Dhanush, Rajnikanth, Kabali 2