
मुंबई में हुए कॉन्सर्ट के दौरान अपने फैन्स से मिलते जस्टिन बीबर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली में रहने वाली अक्षिता 8वीं क्लास में पढ़ती है
मम्मी-पापा नहीं गए तो अकेले पहुंची जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट में मुंबई
जस्टिन बीबर की लाइफ पर बनाई है इस लड़की ने बुकलेट
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार अक्षिता, जस्टिन की बहुत बड़ी फैन हैं और ऐसे में भारत में अपने इस पॉपस्टार के कॉन्सर्ट को वह किसी भी हालत में मिस नहीं करना चाहती थी. आईएएनएस के अनुसार अक्षिता अपने माता-पिता के साथ इस कॉन्सर्ट में पहुंचने वाली थीं लेकिन किसी जरूरी काम की वजह से उन्होंने आखिरी समय में अपना यह प्लान कैंसल कर दिया. लेकिन अक्षिता किसी भी हालत में यह कॉन्सर्ट मिस नहीं करना चाहती थीं.
अक्षिता के अंकल सुमित कौशिक ने आईएएनएस को बताया, 'अक्षिता ने जस्टिन बीबर के जीवन, म्यूजिक और उसकी हर पसंदीदा चीज पर एक बुकलेट बनाई है. यहां तक की वह एक ट्रेंड डांसर है जो सिर्फ जस्टिन के गानों पर ही नाचती है.' बता दें कि यह बच्ची अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिलौरी' में एक छोटा सा किरदार भी निभा चुकी है. वह एसबीआई जनरल इंश्योरंस, कोडेक, बिरला सनलाइफ, फोर्टिस जैसे विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी है.

जस्टिन बीबर के दीवानों में कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं. इन सितारों में एक्ट्रेस आलिया भट्रट, अर्जुन रामपाल, सोनाली बेंद्रे, श्रीदेवी, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा, सलमान खान की बहन अर्पिता और उनकी पति आयुष जैसे स्टार शामिल हैं जो जस्टिन बीबर के इस कॉन्सर्ट में दर्शक बनकर पहुंचे.
बीबर अपनी चौथी एल्बम 'पर्पस' के प्रचार के लिए टूर कर रहे हैं. बीबर के इस कॉन्सर्ट में मुंबई पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 अधिकारियों के साथ 500 कर्मियों को तैनात किया गया. कंसर्ट के बाद बीबर अगले दो दिन में नई दिल्ली, जयपुर और आगरा भी जाएंगे.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं