
'xXx' में अपने सह-कलाकार विन डीजल के साथ दीपिका पादुकोण.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत में 14 जनवरी को रिलीज हुई है दीपिका पादुकोण की फिल्म.
दीपिका ने 'xXx' से शुरू किया है अपना हॉलीवुड करियर.
फिल्म के प्रचार के लिए भारत आए थे हॉलीवुड स्टार विन डीजल.
अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए दीपिका के साथ-साथ विन भी भारत आए थे. वहीं, मुंबई एयरपोर्ट पर डीजे का भव्य स्वागत किया गया जिसे एक ट्वीट में उन्होंने सबसे खास वेलकम बताया था. फिल्म के प्रीमियर में दीपिका के बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह और 'पद्मावती' को-स्टार शाहिद कपूर समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे.
फिल्म के निर्देशक ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को बताया था कि दीपिका ने 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन शेड्यूल की समस्याओं के चलते वह उस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई थीं. बॉलीवुड में दीपिका की आखिरी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' थी. फिलहाल वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें रणवीर सिंह और शाहिद कपूर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दीपिका पादुकोण, विन डीजल, XXx : द रिटर्न ऑफ जैंडर केज, XXx - The Return Of Xander Cage, Deepika Padukone, Vin Diesel