बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण तलवारबाज़ी और घुड़सवारी सीखेंगी अपनी आने वाली फ़िल्म "बाजी राव मस्तानी" के किरदार के लिए। फ़िल्म बाजी राव मस्तानी में दीपिका बाजी राव की प्रेमिका मस्तानी का किरदार निभा रही हैं और इनके बाजी राव बने हैं रणवीर सिंह। फ़िल्म के निर्देशक हैं, संजय लीला भंसाली।
चूंकि यह फ़िल्म 18वीं सेंचुरी की कहानी दिखाएगी इसलिए दीपिका उस दौर के किरदार के पूरे हावभाव को अच्छे से पकड़ना चाहती हैं। यही वजह है कि दीपिका तलवार चलाने वाली महिला दिखने के लिए तलवार चलना सीखेंगी और साथ में घुड़सवारी करना भी। दीपिका कलरिपयाट्टू (kalaripayattu) नाम का एक मार्शल आर्ट भी सीखेंगी, जो भारत की सबसे पुरानी लड़ाई की कला के नाम से जानी जाती है।
वैसे, दीपिका अपने किरदारों से इंसाफ करने के लिए पिछले दो से तीन सालों से हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में उन्होंने तमिल लड़की की भूमिका निभाई थी और परदे पर देखकर लगा था कि वही तमिल लड़की हैं। फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में मराठी लड़की की भूमिका भी उन पर जमी थी और 'फाइंडिंग फैनी' की भूमिका भी उन्होंने बखूबी निभाई। हाल ही में दीपिका ने अपनी आने वाली फ़िल्म 'पीकू' के लिए बंगला भी सीखी है और यह दर्शाता है कि दीपिका का काम के प्रति समर्पण, मेहनत, और प्यार। इस मेहनत का फल भी उन्हें मिल रहा है अपार सफलता के साथ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं