विज्ञापन
This Article is From May 29, 2015

दीपिका पादुकोण ने की रणवीर की तारीफ, कहा- मुझे उसपर गर्व है

दीपिका पादुकोण ने की रणवीर की तारीफ, कहा- मुझे उसपर गर्व है
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फाइल फोटो
मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में उनके अभिनय की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने तारीफ की है। दीपिका (29) ने हाल ही में कई सितारों से सजी इस फिल्म को देखा और कहा कि उन्हें उन पर गर्व है।

दीपिका ने ट्वीट किया, ‘और तुम रणवीर यह भी कर सकते हो?? उम्दा. तुम पर मुझे गर्व है और मैं पक्षपाती नहीं हो रही।’ इसी तरह का एक ट्वीट रणवीर ने भी किया था जब उन्होंने हाल में आई दीपिका की फिल्म ‘पीकू’ देखी थी। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे।

दीपिका ने इससे पहले ट्वीट करके फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर की तारीफ भी की थी। यह फिल्म पांच जून को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, दिल धड़कने दो, प्रियंका चोपड़ा, Deepika Padukone, Dil Dhadakne Do, Priyanka Chopra, Anushka Sharma, Farhan Akhtar, Ranveer Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com