
'डीयर जिंदगी' के एक सीन में आलिया भट्ट.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रेड चिलीज इंटरटेनमेंट ने अपलोड किए 'डीयर जिंदगी' के डिलीटिड सीन्स
फिल्म में न होने के बाद भी इंटरनेट पर पसंद किए जा रहे हैं यह सीन्स
तीनों दृश्यों में कायरा के अलग मूड देखने को मिलते हैं
साल 2016 में आई 'डियर जिंदगी' को आलोचकों और दर्शकों, दोनों ने ही खूब सराहा. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस फिल्म में कायरा के किरदार में आलिया भट्ट अपने जीवन की कई समस्याओं से जूझ रही हैं और इससे निपटने के लिए वह एक मनोचिकित्सक से सलाह लेती हैं. इस फिल्म में मनोचिकित्सक के रूप में शाहरूख खान ने आलिया को जीवन से जुड़ी कई बातों की सीख दी.
इन डिलीट किए गए सीन्स में जहां एक सीन में कायरा, एक बुजुर्ग को सभी की इज्जत करने की बात समझाती हैं तो एक दूसरे सीन में वह एक लड़के के साथ बैठी दिखाई गई हैं. वहीं एक अन्य सीन में शाहरुख खान कायरा को डोना मारिया की कहानी सुनाते हैं.
यहां देखें डिलीट किया हुआ सीन 'हो जाता है' -
यहां देखें डिलीट किया हुआ सीन 'कहानी क्या है' -
यहां देखें डिलीट किया हुआ सीन 'आजकल के बच्चे' -
'डीयर जिंदगी', डायरेक्टर गौरी शिंदे की दूसरी फिल्म है. उनकी पहली फिल्म साल 2012 में आई श्रीदेवी अभिनीत 'इंग्लिश विंग्लिश' थी. पिछले साल 25 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान और आलिया भट्ट के अलावा अलि जफर और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आए हैं. आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के प्रमोशन में लगी हैं. यह फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Alia Bhatt, Alia Bhatt Dear Zindagi, Dear Zindagi Deleted Scenes, Dear Zindagi Shah Rukh Khan, डीयर जिंदगी, आलिया भट्ट, सलमान खान, डीयर जिंदगी डिलीटिड सीन