विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2011

'हैरी पॉटर' की गलतियों से सीख ली : रैडक्लिफ

'हैरी पॉटर' की गलतियों से सीख ली : रैडक्लिफ
लंदन:

हॉलीवुड अभिनेता डैनियल रैडक्लिफ ने कहा है कि उन्होंने 'हैरी पॉटर' श्रृंखला की फिल्मों में काम करके काफी कुछ सीखा है। एक वेबसाइट ने रैडक्लिफ के हवाले से बताया, "हाल ही में मुझे मालूम हुआ कि फिल्म में मुझसे लोगों को समस्याएं थीं। सभी को अपनी राय देने का अधिकार है।"

उन्होंने कहा, "लेकिन हम अपनी गलतियों से सीखते हैं। आप जानते हैं, मेरी उम्र में अधिकतर अभिनेता अकेले में गलतियों से सीखते हैं और तीन वर्षो तक नाट्य विद्यालय जाते हैं।" रैडक्लिफ ने कहा, "यह दोधारी तलवार है। मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे 10 वर्ष तक इन शानदार अभिनेताओं के साथ काम करने और सीखने का मौका मिला।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डैनियल रैडक्लिफ, हैरी पॉटर, Harry Potter, Daniel Radcliffe
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com