नई दिल्ली:
मशहूर बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक चटर्जी को यह पुरस्कार 2011 के लिए दिया जाएगा। उनके नाम का प्रस्ताव पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया। 77 वर्षीय अभिनेता ने सत्यजीत रे की फिल्म ‘अपूर संसार’ के साथ 1959 में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी।
बयान में कहा गया है कि उसके बाद उन्होंने रे की 14 अन्य फिल्मों में काम किया। पांच दशक के करियर में उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें से प्रमुख अपूर संसार, देवी, तीन कन्या, अभिज्ञान, चारुलता, आकाश कुसुम, जय बाबा फेलूनाथ, हीरक राजार देशे, घरे बाइरे, गणशत्रु शामिल हैं।
बयान में बताया गया कि चटर्जी ने तपन सिन्हा, मृणाल सेन, अजय कार और तरुण मजूमदार जैसे जाने-माने निर्देशकों के साथ काम किया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक चटर्जी को यह पुरस्कार 2011 के लिए दिया जाएगा। उनके नाम का प्रस्ताव पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया। 77 वर्षीय अभिनेता ने सत्यजीत रे की फिल्म ‘अपूर संसार’ के साथ 1959 में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी।
बयान में कहा गया है कि उसके बाद उन्होंने रे की 14 अन्य फिल्मों में काम किया। पांच दशक के करियर में उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें से प्रमुख अपूर संसार, देवी, तीन कन्या, अभिज्ञान, चारुलता, आकाश कुसुम, जय बाबा फेलूनाथ, हीरक राजार देशे, घरे बाइरे, गणशत्रु शामिल हैं।
बयान में बताया गया कि चटर्जी ने तपन सिन्हा, मृणाल सेन, अजय कार और तरुण मजूमदार जैसे जाने-माने निर्देशकों के साथ काम किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं