
करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखेंगी जाह्नवी कपूर.
नई दिल्ली:
लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. जाह्नवी की पहली फिल्म के निर्देशक करण जौहर होंगे. उनके पिता बोनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है. सूत्रों की मानें तो यह फिल्म मराठी की चर्चित फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक होगी.
अंग्रेजी अखबार डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार बोनी कपूर ने कहा, 'फिल्म को लेकर हमारी करण जौहर से बात हो रही है, लेकिन फिल्म क्या होगी और किस मुद्दे पर होगी इस बारे में हमें अभी कोई जानकारी नहीं है. करण ने हाल ही में 'सैराट' के रीमेक राइट्स खरीदे हैं इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जाह्नवी को इसी प्रोजेक्ट में लॉन्च करने जा रहे हैं.'
जाह्नवी कपूर के बॉलीवुड में आने को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं, हालांकि पिछले कुछ महीनों में पब्लिक ईवेंट्स में जाह्नवी की उपस्थिति काफी बढ़ी है. ऐसे में उनके बॉलीवुड करियर को लेकर संभावनाएं तेज थीं. डीएनए से बातचीत में बोनी ने कहा, 'जाह्नवी में काम को लेकर वही लगन दिखती है जो उसकी मां में है. सितारों के बच्चों के लिए करियर बनाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि उनकी तुलना हमेशा उनके माता-पिता से की जाती है.'
इससे पहले करण जौहर आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से लॉन्च कर चुके हैं. तीनों बेहतरीन काम कर रहे हैं और उन्होंने काफी हद तक इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर लिया है.
अंग्रेजी अखबार डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार बोनी कपूर ने कहा, 'फिल्म को लेकर हमारी करण जौहर से बात हो रही है, लेकिन फिल्म क्या होगी और किस मुद्दे पर होगी इस बारे में हमें अभी कोई जानकारी नहीं है. करण ने हाल ही में 'सैराट' के रीमेक राइट्स खरीदे हैं इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जाह्नवी को इसी प्रोजेक्ट में लॉन्च करने जा रहे हैं.'
जाह्नवी कपूर के बॉलीवुड में आने को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं, हालांकि पिछले कुछ महीनों में पब्लिक ईवेंट्स में जाह्नवी की उपस्थिति काफी बढ़ी है. ऐसे में उनके बॉलीवुड करियर को लेकर संभावनाएं तेज थीं. डीएनए से बातचीत में बोनी ने कहा, 'जाह्नवी में काम को लेकर वही लगन दिखती है जो उसकी मां में है. सितारों के बच्चों के लिए करियर बनाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि उनकी तुलना हमेशा उनके माता-पिता से की जाती है.'
इससे पहले करण जौहर आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से लॉन्च कर चुके हैं. तीनों बेहतरीन काम कर रहे हैं और उन्होंने काफी हद तक इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ज्हान्वी कपूर, जानवी कपूर, श्रीदेवी, बोनी कपूर, करण जौहर, Jhanvi Kapoor, Jhanvi Sridevi, Sridevi, Boney Kapoor, Karan Johar, जाह्नवी कपूर