कोरियोग्राफर और डांस इंडिया डांस की जज गीता कपूर ने गुरुवार की सुबह अपनी तेज रफ्तार कार से एक मोटरसाईकल सवार को टक्कर मार दी। अंधेरी के वर्सोवा में हुई इस टक्कर में निसार सैयद नाम के युवक के पैर की हड्डी टूट गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक निसार मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर निकल रहा था, तभी गीता कपूर की कार उससे टकरा गई।
वर्सोवा पुलिस ने गीता कपूर के खिलाफ धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज किया और बयान लेने के बाद उन्हें बॉन्ड पर रिहा कर दिया। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि गीता कपूर ने कोई नशा नहीं किया था।
बताया जा रहा है कि गीता ने एक्सीडेंट के बाद जख्मी निसार को खुद अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया। गीता कपूर मशहूर डांस कोरियाग्राफर फरहा खान की सहायक रह चुकी हैं और टीवी सीरियल डांस इंडिया डांस मे जज बनकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं