
सलमान खान फैन क्लब द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'ट्यूबलाइट' अगले साल ईद पर रिलीज होगी
कबीर खान के साथ सलमान की यह तीसरी फिल्म है
हॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं झू झू
32-वर्षीय अभिनेत्री झू झू ने भारत में अपनी शूटिंग की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. उन्होंने मुंबई में हिन्दी सीखते हुए अपनी एक फोटो साझा की, जिसमें उन्होंने शीर्षक डाला है, 'हिन्दी में मेरा पहला सबक.' झू झू ने लद्दाख में शूटिंग स्थल की तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वह उस क्षेत्र की खूबसूरती का आनंद उठाती दिखती हैं.
इस अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत वीजे के तौर पर की और बीजिंग में एक स्थानीय गायन प्रतियोगिता जीतकर नाम कमाया. वह हॉलीवुड फिल्म 'द मैन विथ द आयरन फिस्ट्स' का भी हिस्सा रही हैं, जिसमें रशेल क्रो मुख्य भूमिका में थे.
'ट्यूबलाइट' अगले साल ईद पर रिलीज होगी. यह सलमान और कबीर खान की तीसरी साझा फिल्म है. इससे पहले दोनों 'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' में साथ काम कर चुके हैं. कबीर ने पिछले दिनों ट्विटर पर शूटिंग स्थल की तस्वीर साझा करते हुए कहा था कि फिल्म की टीम में 200 लोग शामिल हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ट्यूबलाइट, सलमान खान, झू झू, चीनी एक्ट्रेस, चीन की अभिनेत्री, कबीर खान, बॉलीवुड, Tubelight, Salman Khan, Zhu Zhu, Chinese Actress, Kabir Khan, Bollywood