विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

केरल में 'बाहुबली' की रिलीज को लेकर बखेड़ा

केरल में 'बाहुबली' की रिलीज को लेकर बखेड़ा
फिल्म बाहुबली का एक दृश्य
चेन्नई: एस.एस. राजामौली की बहुचर्चित फिल्म 'बाहुबली' शुक्रवार को दुनियाभर में रिलीज हो गई और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। केरल की फिल्म एग्जीबिटर्स फेडरेशन की नाराजगी के चलते वहां इसकी रिलीज को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है।

केरल में ग्लोबल युनाइटेड मीडिया (जीयूएम) को 'बाहुबली' करीब 200 सिनेमाघरों में रिलीज करनी थी, लेकिन यह अब तक केवल 50 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। स्थानीय फिल्म प्रदर्शकों का दावा है कि गैर मलयालम फिल्म वृहद स्तर पर रिलीज किए जाने से मलयालम फिल्मों का राजस्व प्रभावित होगा।

केरल की परिस्थितियों से वाकिफ एक सूत्र ने बताया, 'फेडरेशन का नेतृत्व 'लिबर्टी' बशीर कर रहे हैं, जो इन सबके पीछे हैं। इस साल की शुरुआत में जीयूएम ने शंकर निर्देशित 'आई' 200 सिनेमाघरों में रिलीज की थी और यह बेहद सफल रही थी। यह चीज फेडरेशन को रास नहीं आई, इसलिए वे 'बाहुबली' की वृहद स्तर पर होने वाली रिलीज के खिलाफ हैं।'

देश के अन्य हिस्सों और बाकी जगहों पर 'बाहुबली' सफलतापूर्वक रिलीज हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, बाहुबली, केरल में बाहुबली, बाहुबली की रिलीज पर रोक, एग्जीबिर्ट्स फेडरेशन, Kerala, Bahubali, Bahubali In Kerala, Bahubali In Theatres
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com