विज्ञापन
This Article is From May 15, 2012

सेंसर बोर्ड फिल्मों को देगा यू/ए की जगह नई श्रेणियां

नई दिल्ली: सेंसर बोर्ड अब फिल्मों को ‘यू/ए ’ श्रेणी देने के बजाय ‘12 प्लस’ और ‘15 प्लस’ जैसी नई श्रेणियां देगा।

सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एस जगतरक्षकन ने लोकसभा को बताया कि सिनेमेटोग्राफ कानून में प्रस्तावित संशोधन में ‘12 प्लस’ और ‘15 प्लस’ जैसी श्रेणियां शुरू करने का प्रावधान है।’ उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

एक अन्य सवाल के जवाब में सूचना प्रसारण राज्य मंत्री सीएम जातुआ ने कहा कि सरकार ने पांच निजी चैनलों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। ये चैनल निर्धारित समय के भीतर शुरू नहीं हो पाए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेंसर बोर्ड, फिल्म, Films, यू/ए की जगह नई श्रेणियां