विज्ञापन
This Article is From May 22, 2012

अपने कपड़े खुद धोती हैं अंडरवुड

अपने कपड़े खुद धोती हैं अंडरवुड
लॉस एंजिलिस: एक मशहूर अभिनेत्री होने के बावजूद कैरी अंडरवुड आज भी अपने कपड़े स्वयं धोती हैं, क्योंकि उनके मुताबिक उन्हें अपने कपड़े अपने हाथों से धोना अच्छा लगता है।

वेबसाइट पीपुल्स.काम ने 29-वर्षीय अंडरवुड के हवाले से बताया, "मुझे यह पसंद नहीं है कि मेरे कपड़े कोई दूसरा धोए। और इसकी दूसरी वजह यह भी है कि मैं छुट्टी वाले दिन और कर भी क्या सकती हूं।"

अंडरवुड ने बताया कि वह अपनी यात्राओं के दौरान रोजाना किए जाने वाले इन कार्यो को नहीं करतीं। "ये सब चीजें यात्रा को थोड़ा मुश्किल बना देती हैं, क्योंकि मेरे पास वास्तव में इन सबके लिए समय नहीं होता।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैरी अंडरवुड, कपड़े धोना, Carrie Underwood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com