विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2014

एक बार में एक से ज्यादा फिल्म नहीं कर सकता : शाहरुख

एक बार में एक से ज्यादा फिल्म नहीं कर सकता : शाहरुख
शाहरुख खान की फाइल तस्वीर
मुंबई:

अभिनेता शाहरुख खान ने अपने दो दशकों से भी ज्यादा समय के करियर में पर्दे पर अपना करिश्मा, फिल्मों के प्रति जुनून और साल में एकाध फिल्म करने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। शाहरुख आगे भी इसी तरह से काम करना चाहते हैं।

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख ने कहा कि एक साथ बहुत सारी फिल्में करने का उनका कोई इरादा नहीं है, क्योंकि वह अपनी हर फिल्म के निर्माण का पूरा लुत्फ उठाना चाहते हैं और इस दौरान दूसरी परियोजनाओं में व्यस्त नहीं होना चाहते।

शाहरुख को दर्शकों ने इससे पहले फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में देखा था। एक्शन, हास्य से भरपूर फिल्म ने 200 करोड़ रुपये कमाए थे। अब 14 महीने बाद शाहरुख 'हैपी न्यू ईयर' के साथ लौट रहे हैं, जो इस साल दीवाली पर प्रदर्शित होगी।

जब शाहरुख से पूछा गया कि वह अपनी फिल्मों में इतना लंबा अंतराल क्यों रखते हैं, उनका जवाब था, "मैं एक समय पर एक से ज्यादा फिल्म नहीं कर सकता। 'हैपी न्यू ईयर' काफी बड़ी फिल्म है। पूरे 170 दिनों की शूटिंग के बाद फिल्म पूरी हुई है।"

शाहरुख ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में एक समय पर एक से ज्यादा फिल्में कभी नहीं की। वह साल में सिर्फ दो या तीन फिल्में ही करते हैं। उन्होंने कहा, "मैंने कभी ऐसा नहीं किया। 25 सालों के करियर में मैंने 55 फीचर फिल्मों में काम किया है। तो साल में दो या ढाई से ज्यादा फिल्में मैं कर ही नहीं सकता।"

शाहरुख ने कहा, "मैं इसी तरह काम करता हूं। मैं एक फिल्म का पूरा लुत्फ उठाता हूं। मुझे पहले एक फिल्म पूरा करना और उसके बाद कुछ समय का विश्राम लेना अच्छा लगता है। इस दौरान मैं अपने बच्चों के साथ समय बिताता हूं, फिर अगली फिल्म के बारे में सोचता हूं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, हैप्पी न्यू ईयर, शाहरुख खान की फिल्में, दीपिका पादुकोण, चेन्नई एक्सप्रेस, Shahrukh Khan, Happy New Year, Hits Of Shahrukh Khan, Deepika Padukone, Chennai Express