विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2014

व्यस्त करीना ने नहीं देखी सैफ की 'हमशकल्स'

व्यस्त करीना ने नहीं देखी सैफ की 'हमशकल्स'
मुंबई:

अभिनेत्री करीना कपूर कहती हैं कि वह अपने अभिनेता-निर्माता शौहर सैफ अली खान की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'हमशकल्स' नहीं देख पाई हैं क्योंकि वह रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सिंघम रिटर्न्‍स' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

कहा गया कि करीना, साजिद खान की 'हमशकल्स' के ट्रेलर में सैफ को 'सेक्सी वूमेन' के रूप में देख हंसते-हंसते लोट-पोट हो गई थीं, लेकिन शूटिंग संबंधी व्यस्तताओं के चलते वह फिलहाल फिल्म नहीं देख पाई हैं।

एक समूह साक्षात्कार में करीना से पूछा गया कि क्या उन्होंने पति की 'हमशकल्स' देख ली? उन्होंने कहा, "मैं अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी और मैं हिंदी फिल्में ज्यादा नहीं देखती।"

करीना ने हंसते हुए कहा, "मैं इस साल सिर्फ दो फिल्में 'सिंघम रिटर्न्‍स' और 'पी.के.' देखूंगी, क्योंकि दोनों मेरे पसंदीदा फिल्म निर्देशकों ने बनाई हैं।"

'पी.के.' विनोद चोपड़ा फिल्म्स और राजकुमार हिरानी फिल्म्स ने डिजनी इंडिया के सहयोग से बनाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिनेत्री करीना कपूर, सैफ अली खान, फिल्म हमशकल्स, Kareena Kapoor, Saif Ali Khan, Movie Humshakals