विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2013

सैफ, सोनाक्षी दिल्ली में मतदाताओं को जागरूक करेंगे

सैफ, सोनाक्षी दिल्ली में मतदाताओं को जागरूक करेंगे
फिल्म 'बुलेट राजा' का एक दृश्य
नई दिल्ली:

अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और निर्देशक तिग्मांशु धूलिया निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित एक बाइक रैली के दौरान लोगों में इस बात के लिए जागरूकता पैदा करेंगे कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।

निर्वाचन आयोग के एक सूत्र ने मंगलवार को कहा, यह बाइक रैली उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में आयोजित होगी। इस रैली में फिल्म 'बुलेट राजा' की कास्टिंग टीम शामिल होगी और लोगों से कहेगी कि वे 4 दिसंबर को विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करें।

यह आयोजन राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं को लुभाने की एक पहल- सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (एसवीईईपी) का हिस्सा है।

सूत्र ने कहा, यद्यपि ढेर सारे सितारे राजधानी में स्टार कैम्पेनिंग प्रोग्राम के हिस्से के रूप में पहले ही निर्वाचन आयोग के लिए प्रचार कर चुके हैं, लेकिन ऐसा पहली बार होगा कि किसी फिल्म की पूरी कास्टिंग टीम इस पहल में हिस्सा लेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैफ अली खान, मतदान के लिए जागरुकता, सोनाक्षी सिन्हा, बुलेट राजा, Saif Ali Khan, Sonakshi Sinha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com