सोनम कपूर और ऋतिक रोशन (फाइल फोटो)
अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक वीडियो में अपने फैन्स को लव रिलेशनशिप में ब्रेकअप्स को लेकर कई सलाह दी हैं। उन्होंने कहा है कि अगर कोई आपको पर्याप्त रूप से खुश नहीं रख पा रहा है, तो उससे ब्रेकअप में बिल्कुल भी परहेज न करें। ब्रेकअप से आजादी महसूस होती है।
सोनम ने यूट्यूब पर मौजूद इस वीडियो का लिंक ट्विटर पर शेयर किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि वे कई ब्रेकअप कर चुकी हैं, लेकिन मीडिया वालों ने उनके ब्रेकअप को कोई कवरेज नहीं दिया। क्या वे उनको बच्ची समझते हैं। वे लिखते भी हैं तो उनको फ्लू होने के बारे में, खाना नहीं खाने के बारे में आदि। सोनम ने कहा जरूरत पड़ने पर ब्रकेअप से घबराएं नहीं।
सोनम ने यूट्यूब पर मौजूद इस वीडियो का लिंक ट्विटर पर शेयर किया है।
Sonam Kapoor gives advice: http://t.co/qbLbuzDxLm via @YouTube
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) September 14, 2015उन्होंने यह भी कहा कि वे कई ब्रेकअप कर चुकी हैं, लेकिन मीडिया वालों ने उनके ब्रेकअप को कोई कवरेज नहीं दिया। क्या वे उनको बच्ची समझते हैं। वे लिखते भी हैं तो उनको फ्लू होने के बारे में, खाना नहीं खाने के बारे में आदि। सोनम ने कहा जरूरत पड़ने पर ब्रकेअप से घबराएं नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनम कपूर, बॉलीवु़ड, अभिनेत्रियां, लव रिलेशनशिप, लव रिलेशनशिप में ब्रेकअप, Sonam Kapoor, Bollywood, Actresses, Love Relationships, Break Up In Love Relationship