विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

लियोनी ने किया खुलासा : जब 18 साल की थी, तब लड़के नहीं लेते थे मुझमें दिलचस्पी

लियोनी ने किया खुलासा : जब 18 साल की थी, तब लड़के नहीं लेते थे मुझमें दिलचस्पी
सनी लियोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने कहा है कि किशोरावस्था में वे 'अल्हड़' किस्म की थीं और 18 साल की होने तक लड़के उनकी ओर आकर्षित नहीं होते थे। उन्होंने कहा कि मैं कॉलेज तक एवरेज स्टूडेंट (औसत दर्जे की छात्रा) थी, लेकिन मैं बिजनेस जानती थी और मार्केटिंग में भी मेरी दिलचस्‍पी थी।

मेरे नहीं थे बहुत ज्‍यादा दोस्‍त
उन्‍होंने कहा, 'मैं किशोरावस्था में बेवकूफ सी थी और मेरे कोई ज्यादा दोस्त नहीं थे। मैं वीडियो एडिटिंग, फोटोशॉप में काम करने के अलावा और भी बहुत कुछ करना जानती थी। आमतौर पर 18 से 19 साल की लड़की इतना कुछ नहीं जानती है। यह भी बता दूं कि 18 की होने तक किसी लड़के को मुझमें दिलचस्पी नहीं थी।'

मस्‍तीजादे के रिलीज होने का इंतजार
अभिनेत्री सनी सनी लियोनी अपनी अगली फिल्म 'मस्तीजादे' के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में एंकर ने सनी लियोनी से उनके पोर्न स्टार वाले जीवन पर सवाल किए थे और जिसके लियोनी ने बेहिचक जवाब दिए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोनी, खुलासा, लियोनी की कहानी, Sunny Leoni, Revealing, Leoni's Story
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com