मुंबई:
हंसल मेहता की फ़िल्म 'अलीगढ़' अपने विषय और बेहतरीन अभिनय की वजह से रिलीज़ से पहले ही चर्चा में आ गई। रिलीज़ से पहले और रिलीज़ के बाद अलग-अलग आलोचकों ने फ़िल्म की भरपूर प्रशंसा की पर इसके बावजूद, सिनेमा हॉल वीरान हैं।
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं मनोज बाजपेयी और राजकुमार रॉव। ये फिल्म, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के एक समलैंगिक प्रोफेसर के साथ घटी सत्य घटना पर आधारित है। आलोचकों की सकारात्मक आलोचनाएं भी इस फ़िल्म को अच्छा कारोबार नहीं करवा पाईं।
फ़िल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन कुल 30 लाख रुपये कमाए और दूसरे दिन इसका कलेक्शन 50 लाख था। तीसरे दिन फ़िल्म की कमाई रही 70 लाख यानी पहले वीकएंड पर फ़िल्म सिर्फ़ 1 करोड़ 50 लाख रुपये ही कमा पाई।
वहीं, अलीगढ़ के साथ रिलीज़ हुई 'तेरे बिन लादेन' का सीक्वल 'तेरे बिन लादेन-डैड और अलाइव' 2 करोड़ का बिज़नेस कर गई और साथ ही पिछले हफ़्ते रिलीज़ हुई 'नीरजा' अभी भी दर्शकों को लुभा रही है। इस हफ़्ते का हाल देखते हुए 'अलीगढ़' के कारोबार में इज़ाफ़े की कोई सूरत नज़र नहीं आ रही है।
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं मनोज बाजपेयी और राजकुमार रॉव। ये फिल्म, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के एक समलैंगिक प्रोफेसर के साथ घटी सत्य घटना पर आधारित है। आलोचकों की सकारात्मक आलोचनाएं भी इस फ़िल्म को अच्छा कारोबार नहीं करवा पाईं।
फ़िल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन कुल 30 लाख रुपये कमाए और दूसरे दिन इसका कलेक्शन 50 लाख था। तीसरे दिन फ़िल्म की कमाई रही 70 लाख यानी पहले वीकएंड पर फ़िल्म सिर्फ़ 1 करोड़ 50 लाख रुपये ही कमा पाई।
वहीं, अलीगढ़ के साथ रिलीज़ हुई 'तेरे बिन लादेन' का सीक्वल 'तेरे बिन लादेन-डैड और अलाइव' 2 करोड़ का बिज़नेस कर गई और साथ ही पिछले हफ़्ते रिलीज़ हुई 'नीरजा' अभी भी दर्शकों को लुभा रही है। इस हफ़्ते का हाल देखते हुए 'अलीगढ़' के कारोबार में इज़ाफ़े की कोई सूरत नज़र नहीं आ रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अलीगढ़ फिल्म, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, हंसल मेहता, मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, Aligarh Film, Box Office Collection, Aligarh Hansal Mehta, Aligarh Manoj Bajpayee, Rajkumar Rao