विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2015

सेंसर बोर्ड ने गाने में 'बॉम्बे' शब्द को कराया बीप

सेंसर बोर्ड ने गाने में 'बॉम्बे' शब्द को कराया बीप
गायक मीहिर जोशी की फाइल फोटो (केड्रिट - मिड डे)
मुंबई:

सेंसर बोर्ड ने गायक मिहीर जोशी के गाने 'सॉरी' से 'बॉम्बे' को शब्द हटाने का निर्देश दिया है। मिहीर के 'मुंबई ब्लूज़' नाम के ऐलबम के गाने 'सॉरी' में 'बॉम्बे' शब्द का इस्तेमाल किया गया है।

गायक मिहीर जोशी ने यह गाना दिल्ली में दिसंबर 2012 के निर्भया कांड के बाद लिखा था और इंटरनेट पर यह गाना काफी लोकप्रिय हो गया है और अब ऐलबम प्रोड्यूसर गाने को टीवी पर रिलीज़ करना चाहते हैं, लेकिन सेंसर बोर्ड को गाने में 'बॉम्बे' शब्द से आपत्ती है।

इस ख़बर के बाद कई लोगों ने इस फ़ैसले पर सवाल खड़े किए है। ज्यादातर लोगों ने ट्विटर पर हैशटेग बॉम्बे का इस्तेमाल कर इस फ़ैसले पर अपनी नाराज़गी जताई है।

वहीं सेसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का कहना है कि 'बॉम्बे' शब्द पर आपत्ती उनसे पूर्व अध्यक्ष रहीं लीला सैमसन के वक्त उठाई गई थी, लेकिन अगर किसी को सेंसर के इस फैसले पर आपत्ती थी तो गाने को रिवाइज़िंग कमिटी के पास भेजा जाना चाहिए था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेंसर बोर्ड, बॉम्बे, मुंबई ब्लूज़, मिहीर जोशी, निर्भया कांड, Censor Board, Bombay, Mumbai Blues, Mihir Joshi